'कुछ बोलूंगा तो बवाल हो जाएगा', ईडन गार्डंस के पिच विवाद पर KKR के कप्‍तान रहाणे का बड़ा बयान, पिच क्‍यूरेटर पर कंसा तंज

'कुछ बोलूंगा तो बवाल हो जाएगा', ईडन गार्डंस के पिच विवाद पर KKR के कप्‍तान रहाणे का बड़ा बयान, पिच क्‍यूरेटर पर कंसा तंज
अजिंक्‍य रहाणे

Story Highlights:

ईडन गार्डंस के पिच क्‍यूरेटर पर रहाणे की मांग ना मानने का आरोप.

पिच क्‍यूरेटर ने आरोपों को किया था खारिज.

रहाणे ने पिच क्‍यूरेटर पर कसा तंज.

IPL 2025: कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ आईपीएल 2025 का मैच गंवाने के बाद पिच विवाद पर बड़ा बयान दिया है. ईडन गार्डंस में लखनऊ के खिलाफ चार रन से हार के बाद रहाणे से जब आईपीएल में होम एडवांटेज को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्‍होंने कहा कि अगर वह कुछ बोलेंगे तो बवाल हो जाएगा.उन्‍होंने ईडन गार्डन्स के पिच क्यूरेटर पर तंज भी कसा, लेकिन पिच विवाद को हवा देने से भी इनकार कर दिया. रहाणे ने कहा कि क्यूरेटर सुजान मुखर्जी ने मीडिया से बात करके पहले ही काफी सुर्खियां बटोर ली है.उन्होंने कहा कि वह विवाद को और बढ़ाने के बजाय चुप रहना पसंद करेंगे. 

पिच को लेकर रहाणे और क्‍यूरेटर के बीच विवाद तब शुरू हुआ,जब मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि मुखर्जी ने रहाणे के अनुरोध को अस्वीकार कर दिया था कि अधिक टर्न वाली पिच उपलब्ध कराई जाए. उस समय क्यूरेटर ने कथित तौर पर जवाब दिया था कि पिच 'जब तक मैं यहां हूं, तब तक नहीं बदलेगी'.

ये भी पढ़ें: ग्‍लेन मैक्‍सवेल की BCCI ने काटी 25 फीसदी मैच फीस, CSK के खिलाफ इस हरकत के चलते मिली सजा

'गिरगिट तुम्‍हारा आराध्‍यदेव हैं', नवजोत सिंह सिद्धू ने लाइव टीवी पर अंबाती रायुडू को दिया करारा जवाब, Video

आरोपों को किया खारिज

बाद में एक इंटरव्‍यू में मुखर्जी ने पिच को केकेआर की मांग को ना मानने के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया था.हालांकि लखनऊ के खिलाफ जब पिच से घरेलू टीम को ज्यादा मदद नहीं मिली तो रहाणे से उनकी राय जानने की कोशिश की गई. जिस पर कोलकाता के कप्‍तान ने मैच के बाद प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में कहा-