IPL code of conduct: बीसीसीआई ने पंजाब किंग्स के स्टार ग्लेन मैक्सवेल की 25 फीसदी मैच फीस काट ली है. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल 2025 के 22वें मुकाबले में उनकी एक हरकत उन पर भारी पड़ गई. बीते दिन पंजाब और चेन्नई के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला खेला खेला. जहां मैच के दौरान मैक्सवेल ने आईपीएल नियमों की धज्जियां उड़ा दी. आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन करने के बाद पंजाब किंग्स के स्टार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की.
मैक्सवेल पर आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 25 फीसदी जुर्माना लगाया गया और एक डिमेरिट अंक दिया गया. आईपीएल मीडिया रिलीज में कहा गया-
ग्लेन मैक्सवेल ने आर्टिकल 2.2 के तहत लेवल 1 के अपराध को स्वीकार किया और मैच रेफरी की सजा को स्वीकार किया. आचार संहिता के लेवल 1 उल्लंघन के लिए मैच रेफरी का फैसला आखिरी होता है.
ये भी पढ़ें: PBKS से हार के बाद ऋतुराज गायकवाड़ ने वो कह दिया जो चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस का खून खौला देगा
खिलाड़ियों और टीम अधिकारियों के लिए बीसीसीआई की आचार संहिता का आर्टिकल 2.2 मैच के दौरान क्रिकेट उपकरण या कपड़ों, ग्राउंड उपकरण के दुरुपयोग से जुड़ा है. नियम के अनुसार-
आर्टिकल 2.2 में सामान्य क्रिकेट एक्शन के अलावा कोई भी हरकत जैसे विकेटों को मारना या लात मारना और कोई भी ऐसी हरकत जो जानबूझकर, लापरवाही से विज्ञापन बोर्ड, बाउंड्री फेंस, ड्रेसिंग रूम के दरवाजे, खिड़कियां और बाकी चीजों को नुकसान पहुंचाने से जुड़ा है. यह अपराध अक्सर तब होता है, जब कोई खिलाड़ी निराशा में अपने बल्ले को जोर से घुमाता है और विज्ञापन बोर्ड को नुकसान पहुंचाता है.
पंजाब किंग्स ने यह मुकाबला 18 रन से जीता. पंजाब किंग्स ने पहले बैटिंग करते हुए छह विकेट पर 219 रन बनाए. हालांकि मैक्सवेल फ्लॉप रहे. वह दो बॉल में महज एक रन ही बना पाए. पंजाब के दिए टार्गेट के जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स 20 ओवर में 5 विकेट पर 201 रन ही बना पाई. पंजाब की तीन मैचों में यह तीसरी जीत है. जबकि चेन्नई की 5 मैचों में चौथी हार है.