टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली की जीत के लिए रोहित शर्मा नहीं बल्कि हार्दिक पंड्या को क्रेडिट मिलना चाहिए. मुंबई की टीम ने सीजन की दूसरी जीत हासिल कर ली है. टीम को दिल्ली की तरफ से अगर किसी गेंदबाज ने सबसे ज्यादा तंग किया तो वो करुण नायर थे. लेकिन अंत में टीम 12 रन से हार गई. इस बीच करुण ने कमाल की पारी खेली लेकिन जैसे ही वो आउट हुए पूरा मैच पलट गया.
रोहित के प्लान से पलटा मैच
दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स के लिए 40 गेंद में 89 रन बनाकर करुण नायर जब पवेलियन जा चुके थे. उसके बाद केएल राहुल बीच मैदान में टिके हुए थे. ऐसे में मुंबई के लिए राहुल का विकेट लेना अहम हो चला था. तभी हार्दिक पंड्या ने कर्ण शर्मा को गेंद थमाई तो डगआउट में बैठकर रोहित शर्मा ने राहुल को स्वीप शॉट खिलाने वाली गेंद डालने का इशारा किया. इस पर कर्ण शर्मा ने वैसी ही गेंद फेंकी और राहुल स्वीप शॉट खेलने के चक्कर में चलते बने और वह सिर्फ 15 रन ही बना सके. रोहित का यही वीडियो अब सामने आया है.
रोहित को क्रेडिट नहीं मिलना चाहिए: मांजरेकर
संजय मांजरेकर ने कहा कि, हार्दिक पंड्या के लिए ये जीत जरूरी थी क्योंकि वो बुरे समय से गुजरे हैं. पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि, ऐसे में ये कहना गलत होगा कि रोहित शर्मा के चलते मुंबई इंडियंस को जीत मिली. बाहर से कुछ भी कहना आसान होता है. लेकिन इस जीत के लिए पूरा क्रेडिट हार्दिक को जाना चाहिए. ये जीत हार्दिक के लिए जरूरी थी. उनके लिए अब तक का सफर काफी मुश्किल रहा है. ऐसे में सोशल मीडिया पर जो भी ये कह रहा है कि मुंबई इंडियंस की टीम रोहित के चलते जीती. ये गलत है. हार्दिक कप्तान हैं. उन्होंने फैसले लिए और ये जीत उनके चलते ही मिली.
ये भी पढ़ें: