चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच ग्रुप मुकाबले में विराट कोहली का ग्लेन फिलिप्स ने हैरतअंगेज कैच पकड़ा था. उन्होंने कवर्स में छलांग लगाकर एक हाथ से कैच लपका था. इसने न केवल विराट कोहली बल्कि सभी को दंग कर दिया था. अब ग्लेन फिलिप्स ने स्पोर्ट्स तक से बातचीत में इस कैच को पकड़ने की पूरी कहानी सुनाई है. उन्होंने बताया कि कैसे कोहली को शॉट को लपका गया और क्यों वह वहां पर फिल्डिंग कर रहे थे. फिलिप्स ने चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान कई बार एक हाथ से हवाई कैच पकड़कर अपनी टीम को विकेट दिलाए थे.
फिलिप्स ने विराट कोहली के कैच के बारे में स्पोर्ट्स तक से कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो अब थोड़ा भूल चुका हूं. मैं काफी करीब खड़ा था. मैं जानता था कि विराट कवर्स और पॉइंट की दिशा में शॉट खेलते हैं. इसलिए मैं अंदर खड़ा था कि मेरी तरफ कैच आएगा. आमतौर पर मैं दूर खड़ा होता हूं. उसने बल्ले का चेहरा खोलते हुए शॉट लगाया जिस पर मैंने हाथ को बाहर की तरफ निकाल दिया. गेंद हाथ में रह गई. मुझे महसूस ही नहीं हुआ कि मैंने कैसे डाइव लगाई और किस तरह से मैं हिला. रिप्ले देखने के बाद मुझे पता चला. जब गेंद हथेली पर लगती है तब काफी दर्द होता है. लेकिन मैंने काफी अच्छे तरीके से गेंद को लपका.'
फिलिप्स आईपीएल में गुजरात टाइटंस के साथ
फिलिप्स ने बाद में फाइनल में शुभमन गिल का भी एक जबरदस्त कैच पकड़ा था. तब वह शॉर्ट मिड ऑफ पर खड़े थे और हवाई तीन फीट ऊंची छलांग लगाकर उन्होंने कैच को पकड़ लिया. फिलिप्स आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस के लिए खेल रहे हैं. उन्हें दो करोड़ रुपये में खरीदा गया. वे इससे पहले राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा थे. लेकिन ज्यादा खेलने के मौके नहीं मिले. वे अभी तक केवल आठ मैच ही खेल पाए हैं.
ये भी पढ़ें