'जाओ और अपना रिकार्ड देखो', शुभमन गिल पर सवाल उठाने वालों को रवि शास्‍त्री ने दिया मुंहतोड़ जवाब

'जाओ और अपना रिकार्ड देखो', शुभमन गिल पर सवाल उठाने वालों को रवि शास्‍त्री ने दिया मुंहतोड़ जवाब
शुभमन गिल

Story Highlights:

शुभमन गिल कप्‍तानी की रेस में सबसे आगे.

रवि शास्‍त्री ने गिल की तारीफ की.

भारत के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने शुभमन गिल के टेस्ट में विदेशों में खराब रिकॉर्ड को लेकर चल रही चर्चाओं को खारिज कर दिया है. दरअसल रोहित शर्मा के टेस्‍ट से संन्‍यास लेने के बाद गिल भारतीय टेस्‍ट टीम के अगले कप्‍तान की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं. टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच का मानना ​​है कि शुभमन गिल और ऋषभ पंत भविष्य में टेस्ट टीम की कप्तानी के लिए मजबूत उम्मीदवार हैं.शास्त्री ने आईसीसी रिव्यू शो में कहा- 

आप लोग कहेंगे कि उन्‍होंने विदेशों में रन नहीं बनाए हैं. आप जानते हैं, यह मुद्दा हमेशा उठता है. विदेशों में रन नहीं बनाए हैं. कभी-कभी मैं उनसे कहता हूं, जाओ और अपना रिकॉर्ड देखो, तुमने विदेशों में कितना प्रदर्शन किया है?

विदेश में, उन्‍हें खेलने दो, उसे विदेश में रन बनाने दो, फिर वह रन बनाएगा. वह एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं. उसके पास देश के लिए एक दशक का क्रिकेट खेलने का मौका है और मुझे यकीन है कि वह किसी एक दौरे में अच्छा प्रदर्शन करेंगे. वह उन सभी रनों की भरपाई करेंगे, जो उसने पहले नहीं बनाए हैं.

IPL 2025 में अभी तक बुमराह नहीं बल्कि सिराज हैं सबसे आगे, जानें किस मुकाम पर है उनका कब्ज़ा

शास्त्री ने गिल की तारीफ करते हुए कहा कि शांत स्वभाव उन्हें भारत की कप्तानी के लिए एक अच्छा विकल्प बनाता है. उन्होंने कहा- 

मैंने शुभमन को जितना भी देखा है, वह बहुत दिलचस्प लगता है. शांत, संयमित, उनमें सभी गुण हैं.

उन्होंने ऋषभ पंत की को कहा- 

ऋषभ पंत भी अच्छा विकल्प हैं. मुझे लगता है कि ये दोनों ही बेहतर खिलाड़ी है और उम्र की कसौटी पर भी खरे उतरते है. उनके पास एक दशक का समय है. उन्हें चीजों को सीखने समझने का मौका मिलना चाहिये.

उन्होंने कहा- 

उन्हें कप्तान के रूप में कुछ अनुभव भी है. वे आईपीएल में अपनी फ्रेंचाइज की कप्तानी कर रहे है और इससे फर्क पड़ता है. 

IPL 2025: दिल्‍ली कैपिटल्‍स में लौटे दो विदशी धुरंधर, गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच से पहले कप्‍तान अक्षर पटेल की दुगुनी हुई ताकत