IPL 2025: दिल्‍ली कैपिटल्‍स में लौटे दो विदशी धुरंधर, गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच से पहले कप्‍तान अक्षर पटेल की दुगुनी हुई ताकत

IPL 2025: दिल्‍ली कैपिटल्‍स में लौटे दो विदशी धुरंधर, गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच से पहले कप्‍तान अक्षर पटेल की दुगुनी हुई ताकत
अक्षर पटेल (बीच में)

Story Highlights:

फाफ डु प्‍लेसी और ट्रिस्‍टन स्टब्‍स दिल्‍ली कैपिटल्‍स से जुड़े.

दिल्‍ली कैपिटल्‍स पॉइंट टेबल में 5वें स्‍थान पर है.

गुजरात टाइटंस के खिलाफ आईपीएल 2025 के 60वें मैच से पहले दिल्‍ली कैपिटल्‍स के कप्‍तान अक्षर पटेल की ताकत दुगुनी हो गई है. मैच से पहले टीम में दो विदेशी धुरंधर लौट आ गए हैं. दरअसल भारत और पाकिस्‍तान के बीच तनाव के चलते आईपीएल के मौजूदा सीजन को एक सप्‍ताह के लिए सस्‍पेंड कर दिया था. जिस वजह से ज्‍यादा विदेशी खिलाड़ी अपने घर लौट गए थे. अब आईपीएल दोबारा शुरू होने के बाद खिलाड़ी अपनी अपनी फ्रेंचाइज से जुड़ रहे हैं.

IPL 2025 के दोबारा शुरू होने पर मंडराया खतरा, RCB vs KKR मैच पर आई आफत! जानें पूरा मामला

हालांकि आईपीएल कुछ दिन आगे खिसकने के कारण साउथ अफ्रीका और ऑस्‍ट्रेलिया के कई बड़े स्‍टार भारत नहीं लौटे, क्‍योंकि 11 जून से ऑस्‍ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाना है. इसी बीच फाफ डु प्‍लेसी और ट्रिस्‍टन स्‍टब्‍स के भी भारत लौटने पर सस्‍पेंस चल रहा था, मगर अब दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने शनिवार को इस सस्‍पेंस को खत्‍म दिया.

टीम से जुड़े डु प्‍लेसी और स्‍टब्‍स

फ्रेंचाइज ने कंफर्म कर दिया है कि उपकप्‍तान फाफ डु प्‍लेसी और स्‍टब्‍स टीम से जुड़ गए हैं. डु प्‍लेसी के नाम छह मैचों में 168 रन है, जबकि स्‍टब्स के नाम 11 मैचों में 259 रन है. फ्रेंचाइज ने यह भी कहा कि ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (11 मैचों में 14 विकेट) और साउथ अफ्रीकी ऑलराउंडर डोनोवन फेरेरा (एक मैच में एक रन और 0 विकेट) उपलब्ध नहीं हैं. टीम ने एक आधिकारिक बयान में कहा-

दिल्ली कैपिटल्स उनके फैसले का पूरा सम्मान करती है और उनकी सफलता के लिए अपना समर्थन और शुभकामनाएं देती है. 

दिल्ली कैपिटल्स का अगला मुकाबला रविवार को अरुण जेटली स्टेडियम में गुजरात टाइटंस से होगा. अक्षर पटेल की अगुआई वाली दिल्‍ली कैपिटल्‍स 11 मैचों में 13 पॉइंट के साथ पॉइंट टेबल में 5वें स्‍थान पर है. ऐसे में प्‍लेऑफ में पहुंचने के लिए उसे हर हाल में अपने बाकी बचे सभी मैच जीतने होंगे. एक हार उसकी उम्‍मीदों को चकनाचूर कर सकती है. वहीं गुजरात टाइटंस प्‍लेऑफ में एंट्री करने के काफी करीब है. एक और जीत उसे प्‍लेऑफ में पहुंचा देगी.

शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत? सुनील गावस्‍कर ने चुना टीम इंडिया का अगला कप्‍तान