GT vs CSK Predicted playing XI: इस खिलाड़ी की खराब फॉर्म से चिंता में गुजरात, चेन्नई जीत के साथ करना चाहेगी अंत, ये हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

GT vs CSK Predicted playing XI: इस खिलाड़ी की खराब फॉर्म से चिंता में गुजरात, चेन्नई जीत के साथ करना चाहेगी अंत, ये हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
शुभमन गिल को स्टम्प आउट करते एमएस धोनी

Story Highlights:

गुजरात और चेन्नई के बीच मुकाबला खेला जाना है

चेन्नई की टीम को 10वें पायदान से हटने के लिए जीत चाहिए होगी

गुजरात टाइटंस की टीम चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ रविवार को अहमदाबाद के मैदान पर अपना फाइनल लीग मैच का मुकाबला खेलने के लिए तैयार है. टाइंटस की टीम लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अपना पिछला मुकाबला हारकर आ रही है. टीम की सबसे तगड़ी तिकड़ी इस मैच में फ्लॉप रही थी. वहीं मिडिल ऑर्डर में भी कोई कुछ खास नहीं कर पाया. ऐसे में शुभमन गिल एंड कंपनी चेन्नई के खिलाफ ये मैच टॉप दो में आना चाहेगी.

हालांकि टाइटंस की सबसे बड़ी चिंता राशिद खान की खराब फॉर्म है. राशिद इस आईपीएल में गेंद और बल्ले दोनों से अभी तक फ्लॉप रहे हैं. राशिद महंगे साबित हो रहे हैं. यही कारण है कि शुभमन गिल और आशीष नेहरा की भी चिंता बढ़ रही है. 

रोना आ रहा होगा...BCCI पर करुण नायर के बचपन के कोच का हमला, कहा- टिशू पेपर की तरह इस्तेमाल करना बंद करो

सुपर किंग्स की बात करें तो चार जीत हमेशा तीन से बेहतर होती हैं. और अब टीम और मैच नहीं हारना चाहेगी.  भले ही एक जीत उन्हें नौवें स्थान पर पहुंचने में मदद न करे, लेकिन इस तरह के निराशाजनक अभियान के बाद कोई भी टीम 10वें पायदान पर खत्म नहीं करना चाहेगी. वो भी ऐसे समय में जब ये कहा जा रहा है कि ये धोनी का आखिरी सीजन हो सकता है. 

संभावित प्लेइंग XI

गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जोस बटलर (विकेटकीपर), शरफेन रदरफोर्ड, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, अरशद खान, राशिद खान, आर साई किशोर, कगिसो रबाडा/जेराल्ड कोएट्जी, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज

चेन्नई सुपर किंग्स: आयुष म्हात्रे, डेवोन कॉनवे, उर्विल पटेल, रवींद्र जडेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, शिवम दुबे, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), अंशुल कंबोज, रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, खलील अहमद, मथीशा पथिराना

दिन की 600 गेंदों से अभ्यास, 3 घंटे का सफर और एक व्हॉट्सऐप ग्रुप, करुण नायर की कमबैक की कहानी भावुक कर देगी