आशीष नेहरा को BCCI ने दी कड़ी सजा, गुजरात टाइटंस के हेड कोच की जीत के बाद मैच फीस कटी, जानें पूरा मामला

आशीष नेहरा को BCCI ने दी कड़ी सजा, गुजरात टाइटंस के हेड कोच की जीत के बाद मैच फीस कटी, जानें पूरा मामला
आशीष नेहरा

Story Highlights:

आशीष नेहरा पर मैच फीस का 25 फीसदी जुर्माना.

गुजरात टाइटंस की जीत के बाद कोच को सजा.

गुजरात टाइटंस के हेड कोच आशीष नेहरा को बीसीसीआई ने सजा दी है. गुजरात ने मुंबई के खिलाफ आखिरी गेंद पर आईपीएल 2025 का 56वां मैच जीता. गुजरात की इस जीत के बाद नेहरा की मैच फीस कट गई. बीसीसीआई ने आशीष नेहरा पर आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है और एक डिमेरिट अंक भी जोड़ा गया है.

बड़ी खबर: हार्दिक पंड्या समेत पूरी मुंबई इंडियंस के खिलाफ BCCI ने लिया एक्‍शन, IPL 2025 में दूसरी बार दोषी पाए जाने पर मिली सजा

नेहरा ने आर्टिकल 2.20 के तहत लेवल 1 के अपराध को स्वीकार कर लिया है, जो खेल की भावना के विपरीत आचरण से संबंधित है और मैच रेफरी की सजा को स्वीकार कर लिया. आचार संहिता के लेवल 1 उल्लंघन के लिए मैच रेफरी का फैसला आखिरी होता है.  दरअसल मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में नेहरा अंपायर पर भड़क गए थे. बारिश की वजह से मैच को कई बार रोकना पड़ा था. इस दौरान नेहरा काफी गुस्‍से में नजर आए. दरअसल नेहरा ने दूसरे बारिश के ब्रेक के बाद देरी की रणनीति को लेकर अंपायरों पर निराशा जाहिर की.

अंपायर पर क्‍यों भड़के नेहरा? 

मैच पहले करीब 12:09 बजे शुरू होना था. उसे लगातार टाला जाता रहा. समय बदलकर 12:25 बजे और फिर 12:30 बजे कर दिया गया. नेहरा इस बात से नाराज हो गए कि अंपायर मैच को फिर से शुरू करने में काफी समय ले रहे थे, जबकि ऐसा लग रहा था कि बारिश रुक गई है. इस वजह से नेहरा गुस्‍सा हो गए.   


गुजरात ने बारिश बाधित मुकाबले में तीन विकेट से जीत दर्ज की. पहले बैटिंग करते हुए मुंबइ ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 155  रन बनाए, मगर फिर बारिश के खलल के कारण एक ओवर की कटौती की गई, जिसके बाद गुजरात को 19 ओवर में 147 रन का टार्गेट मिला, जिसे शुभमन गिल की टीम ने आखिरी गेंद पर सात विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. गिल प्‍लेयर ऑफ द मैच रहे. उन्‍होंने 46 गेंदों में 43 रन बनाए और तीन कैच भी लिए.

'यह तो क्राइम है', हार्दिक पंड्या ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुंबई इंडियंस की हार का इसे ठहराया दोषी, बोले- कैच नहीं, बल्कि...