IPL 2025 से पहले गुजरात टाइटंस को मिलने वाला है नया मालिक, गुजरात की कंपनी के साथ करीब 7800 करोड़ की होगी डील!

IPL 2025 से पहले गुजरात टाइटंस को मिलने वाला है नया मालिक, गुजरात की कंपनी के साथ करीब 7800 करोड़ की होगी डील!
राशिद खान और शुभमन गिल

Story Highlights:

टोरेंट ग्रुप गुजरात टाइटंस में खरीद सकता है बड़ी हिस्‍सेदारी.

लॉक इन पीरियड खत्‍म होने के बाद डील संभव.

67 फीसदी हिस्‍सेदारी खरीदने की चर्चा.

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL) से पहले गुजरात टाइटंस की फ्रेंचाइज को नया मालिक मिल सकता है. गुजरात की कंपनी टोरेंट ग्रुप गुजरात टाइटंस में बड़ी हिस्‍सेदारी खरीदने के लिए तैयार है. टोरेंट ग्रुप गुजरात फ्रेंचाइज में CVC कैपिटल पार्टनर्स (इरेलिया कंपनी प्राइवेट लिमिटेड) से 67 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगा, जिसने 2021 में फ्रेंचाइज खरीदी थी. दोनों ग्रुप के बीच फ्रेंडली डील हो चुकी है और फरवरी में लॉक इन पीरियड खत्‍म होते ही ऑफिशियल डील साइन हो सकती है. 

क्रिकइंफो के अनुसार गुजरात टाइटंस के नए मालिक 21 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल 2025 में शामिल  हो सकते हैं.CVC ने साल 2021 में  5625 करोड़ में फ्रेंचाइज खरीदी थी. गुजरात ने अपने पहले सीजन यानी साल 2022 में खिताब जीता था. जबकि 2023 में फाइनल और 2024 में आठवें स्‍थान पर रही थी.  

कई बार चूका टोरेंट ग्रुप

टोरेंट ग्रुप की आईपीएल 2025 में एंट्री होने वाली है. टोरेंट ग्रुप की सहायक कंपनी टोरेंट स्पोर्ट्स वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड 2021 में भी फ्रेंचाइज को खरीदने की रेस में थी. लीग में  दो नई फ्रेंचाइजी जोड़ने के लिए 2021 में बीसीसीआई वॉक-इन नीलामी का आयोजन किया था, जिसमें वह आखिरी 9 बिडर्स में से एक थी.  

उस वक्‍त छह शहरों के लिए बोली लगा सकते थे, जिसमें इंदौर, धर्मशाला, गुवाहाटी और कटक के साथ-साथ अहमदाबाद और लखनऊ शामिल थे. अहमदाबाद और लखनऊ बाद में विजेता बने. टोरेंट ने अहमदाबाद (4653 करोड़ रुपये) और लखनऊ (4356 करोड़ रुपये) के लिए बोली लगाई. 2023 में टोरेंट ने पांच टीमों वाली WPL शुरू करने के लिए बोली लगाने के लिए रखे गए दस शहरों में से तीन के लिए बोली लगाई, मगर हर बार असफल रही.

अनुमान लगाया जा रहा है टोरेंट  और CVC के बीच 6100 से 7800 करोड़ रुपये के बीच में यह डील हो सकती है. गुजरात टाइटंस के पास भारतीय स्‍टार बल्‍लेबाज शुभमन गिल,  तेज गेंदबाज मोहम्‍मद सिराज, अफगानिस्‍तान के स्पिनर राशिद खान और इंग्‍लैंड के व्‍हाइट बॉल कप्‍तान जॉस बटलर हैं.

पाकिस्‍तान में साउथ अफ्रीका-न्‍यूजीलैंड मैच में कोच को क्‍यों करनी पड़ी फील्डिंग? जानें पूरा मामला, Video