बड़ी खबर: गुजरात टाइटंस में जॉस बटलर की जगह यह श्रीलंकाई खिलाड़ी खेलेगा प्लेऑफ मैच, पहली बार बनेगा IPL का हिस्सा!

बड़ी खबर: गुजरात टाइटंस में जॉस बटलर की जगह यह श्रीलंकाई खिलाड़ी खेलेगा प्लेऑफ मैच, पहली बार बनेगा IPL का हिस्सा!
Gujarat Titans' Jos Buttler (L) and his captain Shubman Gill run between the wickets during the Indian Premier League (IPL) match against Rajasthan Royals at the Sawai Mansingh Stadium in Jaipur on April 28, 2025.

Story Highlights:

जॉस बटलर आईपीएल 2025 के लीग मैच खेलने के बाद इंग्लैंड चले जाएंगे.

इंग्लैंड की वनडे सीरीज और आईपीएल प्लेऑफ की तारीखों का टकराव है.

शुभमन गिल गुजरात टाइटंस के कप्तान हैं.

आईपीएल 2025 दोबारा से 17 मई को शुरू होने जा रहा है. अभी 17 मुकाबले बचे हैं जो खेले जाने हैं और 3 जून को फाइनल है. इससे पहले गुजरात टाइटंस की स्क्वॉड में बदलाव देखने को मिल सकता है. प्लेऑफ के मैचों में इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉस बटलर नहीं खेल पाएंगे. इस दौरान इंग्लैंड को वेस्ट इंडीज से वनडे सीरीज खेलनी है और बटलर उस स्क्वॉड का हिस्सा है. वे केवल लीग मैचों के लिए वापस आ रहे हैं. ऐसे में गुजरात ने प्लेऑफ में बटलर की जगह श्रीलंका के कुसल मेंडिस को चुना है. यह खिलाड़ी पहली बार आईपीएल का हिस्सा बन रहा है. 

आईपीएल 2025 के प्लेऑफ मुकाबले 29 मई से खेले जाएंगे. इसी तारीख से इंग्लैंड और वेस्ट इंडीज की तीन वनडे की सीरीज शुरू होगी. बटलर के अलावा आरसीबी के जैकब बेथेल और मुंबई इंडियंस के विल जैक्स भी केवल लीग मैच ही खेल पाएंगे. वे दोनों भी इंग्लैंड की वनडे सीरीज का हिस्सा हैं.

शुभमन गिल 10वीं, हार्दिक पंड्या 8वीं और सूर्या ने बीकॉम तक की पढ़ाई, रोहित-कोहली, बुमराह, जडेजा कहां तक पढ़े-लिखे हैं

गुजरात की ओर से बताया गया है कि बटलर बाकी बचे तीन लीग मैच खेलने के बाद घर लौट जाएंगे. वे इनमें खेलने के लिए वापस आए हैं. आईपीएल 2025 के 9 मई को सस्पेंड होने के बाद बटलर और इंग्लैंड के बाकी क्रिकेटर घर चले गए थे. उनके वापस आने से गुजरात की प्लेऑफ में जाने की संभावनाएं मजबूत हो गई. शुभमन गिल की कप्तानी वाली यह टीम अभी अंक तालिका में सबसे ऊपर है. उसने 11 मैच खेले हैं जिनमें 16 अंक हैं. 

कुसल मेंडिस छोड़ेंगे पीएसएल 2025

 

'मुझे तो तरस आता है', इंग्लैंड के दिग्गज ने विराट कोहली के नंबर 4 पर उत्तराधिकारी को लेकर कही डराने वाली बात