आईपीएल 2025 दोबारा से 17 मई को शुरू होने जा रहा है. अभी 17 मुकाबले बचे हैं जो खेले जाने हैं और 3 जून को फाइनल है. इससे पहले गुजरात टाइटंस की स्क्वॉड में बदलाव देखने को मिल सकता है. प्लेऑफ के मैचों में इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉस बटलर नहीं खेल पाएंगे. इस दौरान इंग्लैंड को वेस्ट इंडीज से वनडे सीरीज खेलनी है और बटलर उस स्क्वॉड का हिस्सा है. वे केवल लीग मैचों के लिए वापस आ रहे हैं. ऐसे में गुजरात ने प्लेऑफ में बटलर की जगह श्रीलंका के कुसल मेंडिस को चुना है. यह खिलाड़ी पहली बार आईपीएल का हिस्सा बन रहा है.
आईपीएल 2025 के प्लेऑफ मुकाबले 29 मई से खेले जाएंगे. इसी तारीख से इंग्लैंड और वेस्ट इंडीज की तीन वनडे की सीरीज शुरू होगी. बटलर के अलावा आरसीबी के जैकब बेथेल और मुंबई इंडियंस के विल जैक्स भी केवल लीग मैच ही खेल पाएंगे. वे दोनों भी इंग्लैंड की वनडे सीरीज का हिस्सा हैं.
गुजरात की ओर से बताया गया है कि बटलर बाकी बचे तीन लीग मैच खेलने के बाद घर लौट जाएंगे. वे इनमें खेलने के लिए वापस आए हैं. आईपीएल 2025 के 9 मई को सस्पेंड होने के बाद बटलर और इंग्लैंड के बाकी क्रिकेटर घर चले गए थे. उनके वापस आने से गुजरात की प्लेऑफ में जाने की संभावनाएं मजबूत हो गई. शुभमन गिल की कप्तानी वाली यह टीम अभी अंक तालिका में सबसे ऊपर है. उसने 11 मैच खेले हैं जिनमें 16 अंक हैं.
कुसल मेंडिस छोड़ेंगे पीएसएल 2025