इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें यानि 2025 सीजन का आगाज 22 मार्च से हो रहा है. ज्सिमें स्पिनर्स का भी अहम रोल होने वाला है. टी20 क्रिकेट में भी स्पिनर्स बीच के ओवर्स में आकर अगर विकेट लेते हैं तो इससे विरोधी टीम संकट में पड़ जाती है. लेकिन भारत के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह वर्तमान में स्पिन गेंदबाजों के रवैये से नाराज दिखे और उन्होंने बड़ा बयान दिया.
हरभजन सिंह ने क्या कहा ?
आईपीएल और टी20 क्रिकेट में स्पिनर्स की अप्रोच को लेकर हरभजन सिंह ने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा,
मुझे ये कहते हुए काफी दुख हो रहा है कि आईपीएल और टी20 क्रिकेट में स्पिनर्स तेज गेंदबाजों की तरह बॉलिंग करने का प्रयास कर रहे हैं. वो गेंद को घुमा नहीं रहे हैं और अटैक भी नहीं करते हैं. उनके अंदर विकेट टेकिंग इंटेंट नजर नहीं आ रहा है. एक स्पिनर को थोड़ा बहादुर होना चाहिए और चांस लेने चाहिए. उन्हें गेंद को घुमाना चाहिए और थोड़ी फ्लाइट बॉल फेंकनी चाहिए. अगर चांस नहीं लेंगे तो मैच में कैसे बने रहेंगे.
वहीं हरभजन सिंह ने गेंद पर लार लगाने के फैसले का स्वागत करते हुए आगे कहा,
ये अच्छी बात है कि गेंदबाज फिर से लार का इस्तेमाल कर सकते हैं. जल्द ही हम इसे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी देखेंगे क्योंकि लार से गेंद को चमकाना आसान है. इससे तेज गेंदबाजों को स्विंग मिलती है और स्पिनरों को ड्रिफ्ट मिलती है.
आईपीएल का कब होगा फाइनल ?
वहीं आईपीएल की बात करें तो इसका आगाज 22 मार्च को होगा और फाइनल मुकाबला 25 मई को खेला जाएगा. आईपीएल के पहले मुकाबले में केकेआर का सामना आरसीबी से होगा और दोनों टीमें स्पिनर्स को जमकर मौक़ा देना चाहेंगी. केकेआर के पास जहां सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती जैसे धाकड़ स्पिनर्स हैं तो आरसीबी के पास भी सुयश शर्मा और क्रूणाल पंड्या जैसे स्पिनर्स हैं, जो मैच में अपनी फिरकी से पकड़ बनाना चाहेंगे.
ये भी पढ़ें :-