'उसकी बॉडी इतनी कांपती है कि...', CSK के स्टार बैटर पर बरसे हरभजन सिंह और लगाई लताड़, कहा - 'सबसे पहले उसे निकाल देना चाहिए'

'उसकी बॉडी इतनी कांपती है कि...', CSK के स्टार बैटर पर बरसे हरभजन सिंह और लगाई लताड़, कहा - 'सबसे पहले उसे निकाल देना चाहिए'
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के खिलाड़ी

Story Highlights:

चेन्नई को लगातार मिली दूसरी हार

राहुल त्रिपाठी को टीम से करो बाहर

आईपीएल 2025 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स को लगातार दो हार मिली तो उनकी टीम को चारों तरफ जमकर आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. सोशल मीडिया में कई फैंस जहां चेन्नई सुपर किंग्स से धोनी को बाहर करना चाहते हैं. वहीं हरभजन सिंह ने विस्फोटक बयान दिया और कहा कि चेन्नई के ओपनर राहुल त्रिपाठी हिलते ज्यादा हैं और रन कम बना रहे हैं. उनको प्लेइंग इलेवन से बाहर कर देना चाहिए. 


राहुल त्रिपाठी को बाहर करो 

चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2025 की नीलामी में राहुल त्रिपाठी को 3.40 करोड़ की रकम से शामिल किया. इसके बाद से राहुल त्रिपाठी लेकिन मैदान में कुछ ख़ास नहीं कर सके हैं. चेन्नई के लिए ओपनिंग करने वाले राहुल 2,5,23 रन की ही पारियां खेल सके हैं और अपनी टीम को मजबूत शुरुआत देने में नाकाम रहे हैं. 

चेन्नई की लगातार दो हार के बाद हरभजन सिंह ने यूट्यूब चैनल पर कहा, 

चेन्नई की टीम लगातार दो मैच हार चुकी है और वो बहुत सारी गलतियां कर रहे हैं. सबसे पहले तो सलामी बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी को बाहर कर देना चाहिए. त्रिपाठी क्रीज पर हिलते बहुत अधिक हैं और रन नहीं बना पा रहे हैं. माफ़ करिए त्रिपाठी बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं, मेहनती हैं लेकिन मैं इस बात को लेकर बहुत स्पष्ट हूं कि उन्हें प्लेइंग इलेवन में अब नहीं चुनना चाहिए. अगर आप गेंद को फेस करते समय इतना अधिक हिलेंगे तो फिर गेंद कब देख पायेंगे. इस समय उनका इरादा भी रन बनाने का नजर नहीं आ रहा है. 

चेन्नई का अब दिल्ली से होगा सामना 


चेन्नई सुपर किंग्स की बात करें तो पहले मैच में मुंबई के सामने उसे जीत मिली थी. लेकिन इसके बाद आरसीबी और राजस्थान के सामने चेन्नई चेज नहीं कर सकी. चेन्नई का सामना अब चौथे मैच में अपने घरेलू मैदान पर दिल्ली कैपिटल्स से होना है. दिल्ली की टीम लगातार दो मैचों में दो जीत दर्ज कर चुकी है. ऐसे में दिल्ली से अगर चेन्नई को पार पाना है तो हर एक विभाग में सुधार करके मैदान में उतरना होगा.  

ये भी पढ़ें :-