बड़ी खबर: हार्दिक पंड्या समेत पूरी मुंबई इंडियंस के खिलाफ BCCI ने लिया एक्‍शन, IPL 2025 में दूसरी बार दोषी पाए जाने पर मिली सजा

बड़ी खबर: हार्दिक पंड्या समेत पूरी मुंबई इंडियंस के खिलाफ BCCI ने लिया एक्‍शन, IPL 2025 में दूसरी बार दोषी पाए जाने पर मिली सजा
हार्दिक पंड्या

Story Highlights:

मुंबई इडियंस की पूरी टीम पर लगा फाइन

हार्दिक पंड्या पर 24 लाख रुपये का फाइन

मुंबई इंडियंस को आईपीएल 2025 के मुकाबले में गुजरात टाइटंस के हाथों हार के बाद एक और सजा मिली है. बीसीसीआई ने कप्‍तान हार्दिक पंड्या समेत पूरी टीम के खिलाफ एक्‍शन लिया है. आईपीएल के इस सीजन में दूसरी बार आचार स‍ंहिता के उल्‍लंघन का दोषी पाए जाने पर कप्‍तान पंड्या पर बोर्ड ने 24 लाख रुपये का फाइन लगाया. प्‍लेइंग इलेवन के बाकी मेंबर्स को भी बोर्ड ने सजा दी है. 

आशीष नेहरा को BCCI ने दी कड़ी सजा, गुजरात टाइटंस के हेड कोच की जीत के बाद मैच फीस कटी, जानें पूरा मामला

मुंबई और गुजरात के बीच मंगलवार को वानखेड़े स्‍टेडिय में मुकाबला खेला गया था, जहां शुभमन गिल की गुजरात ने आखिरी गेंद तक चले रोमांचक मुकाबल में तीन विकेट से जीत हासिल की. गुजरात के हाथों शिकस्‍त के बाद मुंबई को एक और झटका लगा. मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या पर उनकी टीम मुंबई के गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले के दौरान धीमी ओवर गति बनाए रखने के लिए जुर्माना लगाया है. 

सीजन का दूसरा अपराध 

आईपीएल की आचार संहिता के तहत न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित यह मुंबई का सीजन का दूसरा अपराध था, इसलिए पंड्या पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया. इसके अलावा इम्पैक्ट प्लेयर और कन्कशन सब्सटीट्यूट सहित प्लेइंग इलेवन के बाकी सदस्यों पर 6 लाख रुपये या मैच फीस का 25 प्रतिशत (जो भी कम हो) जुर्माना लगाया गया. 

मुंबई के कप्‍तान पंड्या गुजरात टाइटंस के खिलाफ अहमदबाद में खेले गए मुकाबले में ही स्‍लो ओवर रेट के लिए आचार स‍ंहिता के उल्‍लंघन का दोषी पाया गया है, जिस वजह से उन पर 12 लाख रुपये का फाइन लगा था. मुंबई का वह सीजन का दूसरा ही मैच था और पंड्या ने बैन के बाद उसी मुकाबले में वापसी थी. दरअसल लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ IPL 2024 के आखिरी गेम में मुंबई इंडियंस धीमे ओवर-रेट के लिए पंड्या पर एक मैच का बैन लगा दिया, जो इस सीजन में मुंबई के पहले मैच में उन पर लागू हुआ.हालांकि इस सीजन बैन के नियम को हटा दिया गया है. तीसरी बार भी स्‍लो ओवर रेट के लिए आचार स‍ंहिता के उल्‍लंघन का दोषी पाया पाए जाने के बावजूद इस सीजन कप्‍तान पर बैन नहीं लगेगा. 

'यह तो क्राइम है', हार्दिक पंड्या ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुंबई इंडियंस की हार का इसे ठहराया दोषी, बोले- कैच नहीं, बल्कि...