हार्दिक पंड्या की आंख के ऊपर लगे सात टांके, बाल-बाल बचे मुंबई इंडियंस के कप्‍तान!

हार्दिक पंड्या की आंख के ऊपर लगे सात टांके, बाल-बाल बचे मुंबई इंडियंस के कप्‍तान!
दीपक चाहर और हार्दिक पंड्या

Story Highlights:

हार्दिक पंड्या की आंख के ऊपर लगे टांके.

ट्रेनिंग के दौरान पंड्या को लगी चोट.

मुंबई इंडियंस के कप्‍तान हार्दिक पंड्या बाल-बाल बच गए हैं. उनकी आंख के ऊपर गंभीर चोटें आई है. बताया जा रहा है कि उनकी आंख के ऊपर सात टांके लगे हैं और टांके लगने के बावजूद पंड्या राजस्‍थान रॉयल्‍स के खिलाफ आईपीएल का मैच खेलने मैदान पर उतरे और टीम को शानदार दिलाई. चोट के बावजूद पंड्या ने 23 गेंदों में 48 रन बनाए. 

GT vs SRH predicted playing XI: शुभमन गिल एक ओवर में 30 रन लुटाने वाले गेंदबाज को करेंगे बाहर! जानें गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्‍लेइंग इलेवन

पंड्या राजस्‍थान के खिलाफ मैच के लिए जब मैदान पर आए तो उनकी बाएं आंख के ऊपर पट्टी नजर आई, जिसने हर किसी की टेंशन बढ़ा दी थी.मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पंड्या को प्रैक्टिस के दौरान चोट लगी थी. वह गिर गए थे, जिस वजह से उनकी आंख के ऊपर काफी गहरा कट लग गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक पंड्या की आंख के ऊपर सात टांके लगे हैं. पंड्या बाल बाल गए हैं.  

चोट के बावजूद खेले पंड्या

आंख के ऊपर चोट लगने के बावजूद पंड्या ने राजस्‍थान के खिलाफ खेलने का फैसला लिया और टीम को 100 रन से बड़ी दिलाकर पॉइंट टेबल में टॉप पर लेकर गए.पंड्या के बल्‍ले के साथ साथ गेंद से भी शानदार प्रदर्शन किया.रयान रिकेल्टन, रोहित शर्मा की फिफ्टी  के अलावा सूर्यकुमार यादव और पंड्या दोनों के 23 गेंदों पर 48 रन की पारी के दम पर मुंबई ने दो  विकेट पर 217 रन बनाए. इसके बाद पंड्या ने ट्रेंट बोल्‍ट, कर्ण शर्मा, 
 जसप्रीत बुमराह, दीपक चाहर और पंड्या की बदौलत राजस्‍थान को 16.1 ओवर में 117 रन पर रोक दिया.

बोल्‍ट और कर्ण ने तीन-तीन विकेट लिए. जबकि बुमराह को दो सफलता मिली.चाहर और पंड्या को एक एक सफलता मिली. मुंबई की 11 मैचों में यह सातवीं जीत है. 14 अंकों के साथ पांच बार की चैंपियन टॉप पर पहुंच गई है. मुंबई के रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बराबर 14 पॉइंट है. बेहतर नेट रनरेट के दम पर मुंबई की टीम टॉप पर पहुंच गई है.
 

शुभमन गिल क्या सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलेंगे मैच? गुजरात टाइटंस के डायरेक्‍टर ने दी चोट पर बड़ी अपडेट