दिल्ली के सामने जीत के लिए मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टीम को क्या दिया था मैसेज? जिससे MI ने पलट दी बाजी, अब खुला राज

दिल्ली के सामने जीत के लिए मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टीम को क्या दिया था मैसेज? जिससे MI ने पलट दी बाजी, अब खुला राज
मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या और कर्ण शर्मा

Story Highlights:

दिल्ली को मुंबई ने 12 रन से हराया

मुंबई ने दर्ज की इस सीजन की दूसरी जीत

हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस ने लगातार दो हार के बाद आखिरकार जीत का रास्ता तलाश लिया. मुंबई की टीम ने एक समय दिल्ली कैपिटल्स के सामने आसानी से हारती नजर आ रही थी. लेकिन जैसे ही मिचेल सैंटनर ने 89 रन बनाकर खेलने वाले करुण नायर को आउट किया. उसके बाद मैच की बाजी पलटी और अंत में मुंबई ने 12 रन से मुकाबला जीत लिया. इस मैच के दौरान हार्दिक पंड्या ने किस स्पेशल मैसेज से खिलाड़ियों को मोटिवेट किया, इसका राज खोल दिया. 

हार्दिक पंड्या ने क्या कहा ?

 

मुंबई की जीत के बाद हार्दिक पंड्या ने कहा, 

इस तरह के मैच को जीतने से हमेशा सेप्शल एहसास होता है. कर्ण शर्मा ने मैदान में आकर बेहतरीन गेंदबाजी का नजारा पेश किया. जबकि फील्डिंग एक ऐसी चीज है जो गेम को कभी भी बदल सकती है. मैंने अपने खिलाड़ियों से यही कहा कि हमेशा लड़ते रहना है और कभी भी छोड़ना नहीं है. इस तरह की जीत से मूमेंटम बदलता है और सब कुछ वापस आ जाता है.


मुंबई के कर्ण शर्मा ने झटके तीन विकेट 


वहीं मैच की बात करें तो मुंबई इंडियंस ने पहले खेलते हुए पांच विकेट पर 205 रन बनाए थे. जबकि उनके लिए सबसे अधिक 33 गेंद में 59 रन की पारी तिलक वर्मा ने खेली. इसके बाद दिल्ली के लिए पहली बार खेलने आए करुण नायर ने 40 गेंद में 89 रन बनाए. मगर करुण के अलावा बाकी बल्लेबाज टिक नहीं सके. दिल्ली की टीम 19 ओवर में 193 रन पर सिमट गई और मुंबई ने 12 रन से मैच को अपने नाम कर लिया. मुंबई के लिए गेंदबाजी में सबसे अधिक तीन विकेट कर्ण शर्मा ने लेकर खेल का रुख पलट दिया. 
 

ये भी पढ़ें :-