आईपीएल 2025 सीजन का नौवां मुकाबला गुजरात और मुंबई इंडियंस के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है. इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस के लिए एक मैच का बैन झेलने के बाद हार्दिक पंड्या की वापसी हुई और उन्होंने टॉस जीतने के साथ गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसके साथ ही हार्दिक पंड्या को पिछले साल गुजरात में मिलने वाली हार की याद आई और उन्होंने बड़ा बयान दिया.
हार्दिक पंड्या ने क्या कहा ?
शुभमन गिल वाली गुजरात के सामने टॉस जीतने के बाद हार्दिक पंड्या ने कहा,
मैं गेंदबाजी करना चाहूंगा और इसका सीधा कारण है कि हम नहीं जानते कि पिच कैसी होगी, साथ ही ओस का भी असर होगा. पिछले साल हमने काली मिट्टी की पिच पर खेला था अन्यथा हम लाल मिट्टी की पिच पर खेलते रहे हैं. पिछले साल हम मैच में बने रहे लेकिन इसे पूरा नहीं कर सके थे. तैयारी शानदार रही है और लड़के उत्साहित हैं और हम एक-दूसरे का समर्थन करते हैं. मैं वापस आ गया हूं और बाकी विकल्प खुले रखते हैं. मेरा यही है कि हमेशा अच्छा क्रिकेट खेलना सही योजना बनाना और खेल का आनंद लेना.
पहली जीत की तलाश में मुंबई और गुजरात
वहीं मुंबई इंडियंस की बात करें तो पहले मैच में उसे चेन्नई के सामने हार मिली थी. जबकि गुजरात की टीम को भी पहले मैच में पंजाब के सामने हार झलनी पड़ी थी. इस कड़ी में दोनों में से कोई एक टीम अब जीत का खाता खोलने उतरेगी. हार्दिक अब अपनी कप्तानी में इस सीजन जीत से आगाज करना चाहेंगे और मुंबई को फिर से उसका खोया हुआ रुतबा दिलाना चाहेंगे.
गुजरात टाइटंस प्लेइंग इलेवन:- शुभमन गिल (कप्तान), जॉस बटलर (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, राहुल तेवतिया, शेरफेन रदरफॉर्ड, शाहरुख खान, प्रसिद्ध कृष्णा, साई किशोर, राशिद खान, कगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज.
मुंबई इंडियंस प्लेइंग इलेवन :- हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, रयान रिकलटन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नमन धीर, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, मुजीब उर रहमान, ट्रेंट बोल्ट, सत्यनारायण राजू.