हार्दिक पंड्या ने बैन के बाद वापसी करते ही मुंबई इंडियंस को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- जब कोई नीचे गिरा हुआ हो तो...

हार्दिक पंड्या ने बैन के बाद वापसी करते ही मुंबई इंडियंस को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- जब कोई नीचे गिरा हुआ हो तो...
हार्दिक पंड्या

Highlights:

हार्दिक पंड्या आईपीएल 2022 से पहले मुंबई से रिलीज कर दिए गए थे.

हार्दिक पंड्या की कप्तानी में गुजरात टाइंटस ने आईपीएल 2022 जीता था.

हार्दिक पंड्या आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस के पहले मैच में नहीं खेल पाए थे. पिछले सीजन में स्लो ओवर रेट के चलते उन पर एक मुकाबले का बैन लगा और वे चेन्नई सुपर किंग्स मैच से बाहर रहे. गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले के जरिए हार्दिक ने आईपीएल 2025 में कदम रखा. उन्होंने टॉस के दौरान मुंबई इंडियंस को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने बता दिया कि सीजन के दौरान उनकी टीम किस तरह से खेलेगी. पिछला सीजन मुंबई के लिए बहुत खराब रहा था. टीम अंक तालिका में सबसे नीचे थी. वह हार्दिक का बतौर मुंबई के कप्तान पहला आईपीएल सीजन था. 

हार्दिक पंड्या का मुंबई के कप्तान के रूप में पहला सीजन काफी बुरा रहा था. टीम लगातार हारती रही और खिलाड़ियों में फूट भी साफ दिखी. ऐसे में हार्दिक ने आईपीएल 2025 में अपना आगाज करने से पहले टीम को लेकर कहा, 'सभी लोग तैयार हैं और उत्साहित हैं. लक्ष्य साफ है- एक ग्रुप के रूप में अच्छा करना है, एक दूसरे को सपोर्ट करना है और जब कोई नीचे गिरा हुआ हो तो उन्हें ऊपर उठाना है.' उनका बयान पिछले सीजन की निराशा को मिटाने की दिशा में पहला कदम दिखा.

हार्दिक पंड्या के लिए बुरा रहा था आईपीएल 2024

 

हार्दिक आईपीएल 2022 से पहले मुंबई से रिलीज कर दिए गए थे. इसके बाद वे गुजरात का हिस्सा बन गए और यहां कप्तानी संभाली. उनके नेतृत्व में टीम ने पहले ही सीजन में खिताब जीता था. 2023 में भी उनके नेतृत्व में टीम फाइनल में पहुंची लेकिन आखिरी गेंद पर चेन्नई सुपर किंग्स से हार गई थी. इसके बाद 2023 के सीजन से पहले हार्दिक फिर से मुंबई का हिस्सा बन गए. यहां पर उन्हें रोहित शर्मा की जगह कप्तानी दे दी गई. इस पर काफी बवाल हुआ था. मुंबई के फैंस को यह फैसला पसंद नहीं आया. उन्होंने हार्दिक को खूब ताने मारे और मजाक बनाया था. 

ये भी पढ़ें