आईपीएल 2025 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स को जबसे विराट कोहली वाली आरसीबी के सामने हार मिली है. उसके बाद से महेंद्र सिंह धोनी को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं. धोनी के नंबर-9 पर बल्लेबाजी करने से तमाम दिग्गज खफा नजर आए और उन्होंने काफी कुछ कहते हुए कहा कि उनके टीम में होने से क्या फायदा जब इस नंबर पर बल्लेबाजी करनी है. इसी बीच धोनी को लेकर एक आंकड़ा सामने आया, जिससे ये साबित होता है कि 43 साल का ये दिग्गज अब सीएसके के लिए मैच विनर नहीं रहा.
धोनी के बैटिंग ऑर्डर पर उठे सवाल
दरअसल, आईपीएल 2023 सीजन से ही धोनी के आईपीएल से संन्यास की अटकलें तेज हो चली थी. लेकिन धोनी ने आईपीएल खेलना जारी रखा और 43 साल की उम्र में भी वह इस लीग में बने हुए हैं. लेकिन धोनी ने खुद का बैटिंग ऑर्डर पिछले कुछ सालों से काफी नीचे कर लिया है. जिसके चलते पिछले दो सालों से चेन्नई की जीत में उनका योगदान कुछ नहीं बल्कि हारे हुए मैच में उन्होंने ज्यादा रन बनाए हैं.
धोनी का आंकड़ा आया सामने
धोनी के साल 2023 आईपीएल सीजन से आंकड़ों पर नजर डालें तो चेज करते हुए चेन्नई की जीत में वह सिर्फ तीन पारी खेले और उनके नाम नौ गेंद में तीन रन ही दर्ज हैं. जबकि एक भी चौका और छक्का शामिल नहीं है. वहीं चेन्नई को चेज करते समय जब हार मिली तो धोनी के नाम पांच पारियों में 73 गेंद पर 150 रन दर्ज हैं. इसमें 12 चौके और 12 छक्के दर्ज हैं.
धोनी के इन आकड़ों से साफ़ है कि चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बढती उम्र के साथ अब वह मैच विनर नहीं रहे हैं. धोनी ने विकेटकीपिंग में तो इस सीजन के दोनों मैचों में कमाल किया. लेकिन बल्लेबाजी में वह कुछ ख़ास कमाल नहीं कर सके हैं. आईपीएल में धोनी अभी तक 266 मैचों में 5273 रन बना चुके हैं.
ये भी पढ़ें: