Heinrich Klaasen Century : आईपीएल 2025 सीजन का आगाज 286 रनों के विशाल टोटल से करने वाली सनराइजर्स हैदराबाद बीच सीजन जीत की राह से भटक गई. लेकिन सीजन के अंतिम मैच में अपने उसी तूफानी ब्रांड से खेलते हुए केकेआर के सामने दिल्ली के मैदान में तीन विकेट पर आईपीएल इतिहास का तीसरा सबसे बड़ा 278 रन का टोटल बनाया. जिसमें हैदराबाद के लिए आखिरी मैच में हेनरिक क्लासेन का बल्ला गरजा और नीलामी में 23 करोड़ लेने वाला ये जांबाज आखिरी मैच में ही रंग में नजर आया. क्लासेन ने 37 गेंद में आईपीएल इतिहास की तीसरी सबसे तेज सेंचुरी जड़ दी और हैदराबाद के लिए सबसे तेज शतक जमाने वाले पहले बैटर बने.
हेनरिक क्लासेन ने क्या कहा ?
हेनरिक क्लासेन ने केकेआर के सामने 37 गेंद में शतक जड़ा और कुल 39 गेंदों में सात चौके और नौ छक्के से 105 रन की पारी खेलकर नाबाद लौटे. इसके बाद क्लासेन से उनकी कातिलाना पारी के बारे में जब पूछा गया तो उन्होंने कहा,
पूरी सीजन में निराशा के बाद ऐसी पारी आने से काफी राहत मिली है. मैं अपने प्रोसेस से भटका नहीं और उसका नतीजा मिला है. फ्रेंचाइज ने इतना समय और पैसा खर्च किया है तो हमारा भी काम है कि उनके ब्रांड ऑफ़ क्रिकेट को मैदान में कायम रखे.
आईपीएल 2025 सीजन की नीलामी से पहले 23 करोड़ की रकम के साथ रिटेन होने वाले क्लासेन ने आगे कहा,
मैंने हर गेंद पर छक्का मारने का प्रयास किया. नरेन का एक स्पेल ऐसा था जहां यह काफी मुश्किल था, लेकिन मैंने सुधार करने की कोशिश की. हार्ड लेंथ खेलना थोड़ा मुश्किल होता है. हमारा प्लान यही था कि अगर जल्दी विकेट गिरता है तो मैं नहीं जाऊंगा. लेकिन पावरप्ले के बाद या उसके नजदीक विकेट गिरता है तो फिर मेरा नंबर आयेगा.
आईपीएल में सबसे तेज शतक (गेंदों के हिसाब से) :-
30 गेंद - क्रिस गेल (RCB) बनाम पीडब्ल्यूआई, बेंगलुरु, 2013
35 गेंद - वैभव सूर्यवंशी (RR) बनाम जीटी, जयपुर, 2025
37 गेंद - यूसुफ पठान (RR) बनाम एमआई, मुंबई बीएस, 2010
37 गेंद - हेनरिक क्लासेन (SRH) बनाम केकेआर, दिल्ली, 2025
38 गेंद - डेविड मिलर (KXIP) बनाम आरसीबी, मोहाली, 2013
हैदराबाद ने बनाया ऐतिहासिक टोटल
सनराइजर्स हैदराबाद के लिए हेनरिक क्लासेन ने जमकर कुटाई करते हुए 109 रन की पारी खेली. उनके अलावा 40 गेंद में छह चौके और छह छक्के से 76 रन ट्रेविस हेड ने भी बनाए. जिससे हैदराबाद की टीम ने आईपीएल इतिहास का तीसरा सबसे बड़ा टोटल 278 रन बना डाला. अब आईपीएल इतिहास के टॉप-4 टोटल (287, 286, 278 और 277) हैदराबाद के नाम ही दर्ज हो गए हैं. जबकि इसके बाद केकेआर के नाम 272 रन का टोटल दर्ज है, जो उसने इसी सीजन दिल्ली के सामने बनाया था.