सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच धुला, टॉप-4 में आने का मौका फिसला, जानें दिल्‍ली कैपिटल्‍स IPL 2025 के प्लेऑफ के लिए कैसे कर सकती है क्वालीफाई?

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच धुला, टॉप-4 में आने का मौका फिसला, जानें दिल्‍ली कैपिटल्‍स IPL 2025 के प्लेऑफ के लिए कैसे कर सकती है क्वालीफाई?
आशुतोष शर्मा (दाएं) और ट्रिस्टन स्टब्स

Story Highlights:

सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्‍ली कैपिटल्‍स का मैच धुला.

हैदराबाद और दिल्‍ली को 1-1 पॉइंट मिला.

हैदराबाद आईपीएल 2025 से बाहर.

सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्‍ली कैपिटल्‍स के बीच आईपीएल 2025 का 55वां मैच बारिश के कारण धुल गया, जिसके साथ ही पैट कमिंस की हैदराबाद टूर्नामेंट से बाहर हो गई. बारिश की वजह से मैच धुलने के कारण दोनों टीमों को 1-1 पॉइंट मिला. हैदराबाद  के 11 मैचों में तीन जीत और सात हार के साथ कुल सात ही पॉइंट है और वह पॉइंट टेबल में 8वें स्‍थान पर है. इस मैच के धुलने की वजह से दिल्‍ली के हाथ से भी टॉप 4 में आने का मौका फिसल गया. 11 मैचों में छ‍ह जीत से उसके 13 पॉइंट  है और वह 5वें स्‍थान पर बरकरार है.

SRH-DC का मैच धुला तो पंजाब और केकेआर की बढ़ी टेंशन, जानें मुंबई, गुजरात, आरसीबी और लखनऊ के लिए क्यों है अच्छी खबर

अगर हैदराबाद के खिलाफ दिल्‍ली बड़ी जीत हासिल करने में कामयाब होती तो वह चौथे स्‍थान पर आ सकती थी. हालांकि उसके लिए बड़ी जीत हासिल करना काफी मुश्किल होता, क्‍योंकि पहले बैटिंग करते हुए दिल्‍ली की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 133 रन ही बना पाई थी. दिल्ली कैपिटल्स अभी भी प्लेऑफ की दौड़ में जिंदा है और अक्षर पटेल की टीम यदि अपने बाकी बचे तीनों लीग मैच जीत लेती है तो टॉप चार में स्थान बनाकर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएगी.

कैसे क्‍वालिफाई कर सकती है दिल्‍ली

अगर दिल्‍ली अपने अगले तीन मैचों में से एक हार जाता है तो उन्हें उम्मीद करनी होगी कि तीन से ज्‍यादा टीमें 17 से ज्‍यादा अंक लेकर ना आएं. तभी दिल्‍ली की टीम प्लेऑफ में पहुंचेगी. अगर दिल्ली अपने बचे हुए तीन में से दो मैच हार जाता है तो उसे उम्मीद करनी होगी कि गुजरात टाइटंस, पंजाब किंग्‍स और मुंबई इंडियंस में से कोई एक अपने बचे हुए सभी लीग मैच बड़े अंतर से हार जाए.

ऐसे में दिल्ली के पास 15 अंकों के साथ पॉइंट टेबल में चौथे स्थान पर रहने का मौका होगा, लेकिन अगर दिल्‍ली अपने अगले तीन मैच हार जाती है तो 13 अंकों के साथ उसका सीजन खत्‍म हो जाएगा और उनके प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने की उम्‍मीद भी खत्‍म हो जाएगी, क्योंकि पहले से ही चार टीमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, पंजाब किंग्स, मुंबई और गुजरात के 14 से ज्‍यादा अंक है. बेंगलुरु को 16 पॉइंट के साथ टॉप पर है. दिल्‍ली अपना अगला मैच 8 मई को पंजाब किंग्‍स के खिलाफ, फिर 11 मई को गुजरात टाइटंस और आखिरी लीग मैच 15 मई को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलेगी.

IPL Points Table 2025 Update: हैदराबाद की टीम टूर्नामेंट से बाहर, दिल्ली की टीम अभी भी प्लेऑफ्स की रेस में जिंदा, जानें पाइंट्स टेबल में क्या हुआ बदलाव