पंजाब किंग्‍स के खिलाफ शुभमन गिल के इस कदम से हैरान रह गए गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई, बोले- मैं यही सोच...

पंजाब किंग्‍स के खिलाफ शुभमन गिल के इस कदम से हैरान रह गए गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई, बोले- मैं यही सोच...
सुंदर पिचाई और शुभमन गिल

Highlights:

शुभमन गिल की गुजरात टाइटंस को पंजाब किंग्‍स के हाथों हार का सामना करना पड़ा.

शुभमन गिल ने प्‍लेइंग इलेवन में वाशिंगटन सुंदर को शामिल नहीं किया था.

गिल के फैसले ने गूगल सीईओ को भी हैरान कर दिया.

गुजरात टाइटंस ने पंजाब किंग्स को 11 रन से हराकर आईपीएल 2025 में अभियान की शुरुआत की. श्रेयस अय्यर की 42 गेंदों में नाबाद 97 रनों की तूफानी पारी और शशांक सिंह की 16 गेंदों में नाबाद 44 रनों की आतिशी पारी की बदौलत पंजाब ने 243-5 का विशाल स्कोर खड़ा किया. जिसके जवाब में गुजरात टाइटंस की टीम 20 ओवर में 232 रन ही बना पाई  और 11 रन से मुकाबला गंवा दिया. साई सुदर्शन ने गुजरात के लिए 74 रन और जॉस बटलर ने 54 रन बनाए, लेकिन गुजरात को जीत दिलाने के लिए ये पारियां काफी नहीं थीं. 

इस बीच गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने चौंकाने वाला फैसला किया और ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया. हालांकि वह  अपने ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर किसी भी टीम को जिता सकते  हैं, मगर इसके बावजूद वह प्‍लेइंग इलेवन में जगह नहीं बना पाए, जिससे कई लोग हैरान रह गए. एक फैन ने एक्स पर गिल के इस फैसले पर सवाल उठाया और पूछा कि कैसे सुंदर भारतीय टीम में जगह बना सकते हैं, लेकिन आईपीएल इलेवन में जगह बनाने के लिए संघर्ष करते हैं. 

फैन की इस पोस्ट पर गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने जवाब देते हुए लिखा-

मैं भी यही सोच रहा था. 

तीन ओवर की वजह से हारी गुजरात

गिल के फैसले पर पिचाई का रिएक्‍शन काफी वायरल हो रहा है. इस बीच गिल ने हार पर सफाई देते हुए कहा कि गुजरात ने जिन तीन ओवरों में महज 18 रन बनाए थे, उससे उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा. 14वें ओवर के गुजरात का स्‍कोर दो विकेट पर 169 रन थे और वह जीत की तरफ बढ़ती नजर आ रही थी, मगर इसके बाद विजयकुमार वैशाक ने कसी हुई गेंदबाजी करके मुकाबले को पंजाब के पक्ष में कर दिया.गुजरात ने 15 से 18 ओवरों में केवल 18 रन बनाए, जिससे उनकी लय बिगड़ गई.

ये भी पढ़ें:  

गुजरात के बल्लेबाजों को फंसाने के लिए पंजाब की क्या था प्लानिंग, अर्शदीप सिंह ने किया खुलासा, कहा- सभी से कह दिया गया था कि...