पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी 9 मई को धर्मशाला से दिल्ली पहुंच गए. दोनों टीमों के खिलाड़ियों, सपोर्ट स्टाफ और ब्रॉडकास्टिंग टीम के सदस्यों को ट्रेन के जरिए लाया गया. पंजाब और दिल्ली के बीच आईपीएल 2025 का मुकाबला सुरक्षा कारणों से बीच में ही रोक दिया गया था. इसके बाद आईपीएल को भी एक सप्ताह के लिए टाला गया. धर्मशाला से खिलाड़ी और बाकी लोग सड़क रास्ते से जालंधर पहुंचे. वहां से वंदे भारत एक्सप्रेस के जरिए दिल्ली आए. आईपीएल के आधिकारिक एक्स अकाउंट से इस बारे में एक वीडियो भी पोस्ट किया गया.
पंजाब और दिल्ली के खिलाड़ियों को कड़ी सुरक्षा के बीच सड़क रास्ते से धर्मशाला से होशियारपुर के रास्ते जालंधर लाया गया. हिमाचल के कांगड़ा की एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि किस तरह से दोनों टीमों के सदस्यों को सुरक्षित तरीके से दिल्ली जाने वाली ट्रेन में बैठाया गया, उन्होंने कहा, 'शुक्रवार सुबह (9 मई) में दोनों टीमें जिनमें खिलाड़ी, कोचिंग स्टाफ और ब्रॉडकास्टिंग के लोग शामिल थे, उन्हें 40-50 छोटी गाड़ियों में धर्मशाला से होशियारपुर ले जाया गया. इस दौरान कांगड़ा पुलिस का जाब्ता उनके साथ रहा.'
ये भी पढ़ें: विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट से लेंगे संन्यास!, इंग्लैंड दौरे से पहले BCCI को दी जानकारी, अब यहां फंसा मामला
धर्मशाला स्टेडियम को कैसे खाली कराया
एसपी ने कहा कि जब जाब्ता पंजाब बॉर्डर पर मौजूद होशियारपुर पहुंच गया तो वहां पर पंजाब पुलिस ने सुरक्षा संभाल ली. यहां से पूरा काफिला जालंधर ले जाया गया. अग्निहोत्री ने खिलाड़ियों को सुरक्षित निकालने के बारे में बताया, 'स्टेडियम को 20 मिनट के अंदर खाली करा लिया गया. पहली प्राथमिकता यह थी कि जो भी लोग मौजूद थे उन्हें सुरक्षित रखा जाए. दोनों टीमों के खिलाड़ियों को फौरन मैदान से बुला लिया गया और कड़ी सुरक्षा के बीच उनकी होटलों में भेजा गया.'
कुलदीप यादव ने BCCI-रेलवे को बोला थैंक यू
आईपीएल की ओर से खिलाड़ियों को ट्रेन के जरिए लाने के वीडियो में भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव ने बीसीसीआई और भारतीय रेलवे को शुक्रिया कहा. उन्होंने कहा, 'काफी स्टाफ साथ रहा. इस दौरान बीसीसीआई और तकनीकी स्टाफ भी था. पूरा दल बहुत बड़ा था लेकिन सब कुछ अच्छा रहा. मैं बीसीसीआई और भारतीय रेलवे का शुक्रिया कहता हूं.'