आईपीएल 2025 सीजन के बीच बीसीसीआई ने इंग्लैंड दौरे को लेकर एक बड़ा कदम उठाया. बोर्ड ने पहले तो इंग्लैंड दौरे के लिए इंडिया ए की 18 सदस्यीय टीम का ऐलान किया और इसके साथ ही टेस्ट टीम इंडिया के प्रैक्टिस मैच का भी शेड्यूल जारी कर दिया. इंडिया ए की टीम इंग्लैंड लायंस के साथ के दो प्रैक्टिस मैच खेलेगी और उसके बाद टेस्ट टीम इंडिया के खिलाड़ी आपस में एक इंट्रास्क्वॉड मैच भी खेलेंगे.
इंडिया ए की टीम कितने मैच खेलेगी ?
दरअसल, इंडिया ए की टीम टेस्ट टीम इंडिया के पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के आगाज से पहले दो चारदिवसीय टेस्ट मैचों की सीरीज इंग्लैंड लायंस के खिलाफ खेलेगी. जिसके लिए इंडिया ए की टीम का कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन को बनाया गया और उपकप्तान विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को चुना गया है. वहीं इंडिया ए की टीम में करुण नायर और इशान किशन जैसे खिलाड़ियों की काफी समय बाद वापसी भी हुई है.
कब होगा प्रैक्टिस मैच ?
अब इंडिया ए की टीम जब दो मैच इंग्लैंड लायंस के खिलाफ खेल लेगी. उसके बाद भारतीय खिलाड़ी 20 जून से शुरू होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले एक इंट्रास्क्वॉड मैच भी खेलेंगे. ये मुकाबला 16 जून को बेकेनहैम के मैदान में खेला जाएगा. जिसके बाद 20 जून को टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला हेडिंग्ले में खेला जाएगा. इस इंट्रास्क्वॉड मैच के जरिए टीम इंडिया के खिलाड़ी इंग्लैंड की कंडीशन से तालमेल बिठाना चाहेंगे.
इंडिया ए के इंग्लैंड दौरे का शेड्यूल :-
मैच | दिन | वेन्यू |
पहला फर्स्ट क्लास मैच | 30 मई से दो जून | कैंटबरी |
दूसरा फर्स्ट क्लास मैच | छह जून से नौ जून | नॉर्थम्प्टन |
इंट्रास्क्वॉड मैच | 16 जून | बेकेनहैम |
ये भी पढ़ें :-