बड़ी खबर: BCCI का धमाकेदार कदम, इस दिन शुरू होगा IPL 2025, अगले दो सीजन की तारीखों का भी किया ऐलान

बड़ी खबर: BCCI का धमाकेदार कदम, इस दिन शुरू होगा IPL 2025, अगले दो सीजन की तारीखों का भी किया ऐलान
Michael Vaughan has criticised BCCI's decision to clash IPL 2025 auction with Perth Test

Highlights:

आईपीएल मार्च से मई के बीच खेला जाता रहा है.

आईपीएल 2025 14 मार्च से शुरू होना है और फाइनल 25 मई को रखा गया है.

आईपीएल 2026 और आईपीएल 2027 भी मार्च से मई के बीच ही प्रस्तावित हैं.

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने अभूतपूर्व कदम उठाते हुए आईपीएल के अगले तीन सीजन की तारीखों का ऐलान कर दिया. इसके तहत आईपीएल 2025 का आगाज 14 मार्च से होगा और इसका फाइनल 25 मई को खेला जाएगा. यह टूर्नामेंट चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ठीक बाद शुरू होना है. यह आईसीसी इवेंट 19 फरवरी से 9 मार्च तक प्रस्तावित है. बीसीसीआई ने आईपीएल 2026 और आईपीएल 2027 की तारीखों का भी ऐलान कर दिया. 2026 का सीजन 15 मार्च से शुरू होना है और 31 मई को इसका फाइनल प्रस्तावित है. 2027 का इवेंट 14 मार्च से शुरू होकर 30 मई तक चलेगा. यह पहली बार है जब बीसीसीआई ने एक साथ आईपीएल के तीन सीजन की तारीखों की घोषणा की है.

जानकारी के अनुसार, आईपीएल के आगामी तीन सीजन के शेड्यूल को लेकर बीसीसीआई ने सभी फ्रेंचाइज को 22 नवंबर को जानकारी दी. अभी तक यह देखा गया था कि आईपीएल शेड्यूल काफी देरी से जारी होता था और इस बारे में काफी उत्सुकता रहती थी. आईपीएल 2025 में 74 मुकाबले होने हैं. पिछले तीन सीजन में भी इतने ही मैच थे. हालांकि 2022 में जब आईपीएल मीडिया राइट्स बेचे गए थे तब बताया गया था कि 2025 के सीजन से 84 मैच खेले जाएंगे. लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है. 2026 में भी इतने ही मैच रखे गए थे. 2027 में 94 मैच कराने की जानकारी दी गई थी.

सभी बोर्ड ने खिलाड़ियों की उपलब्धता को दी मंजूरी

 

वहीं आईपीएल के आगामी तीन सीजन के लिए सभी बड़े देशों ने अपने खिलाड़ियों की उपलब्धता जताई है. इनमें इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका सब शामिल हैं. इसके तहत सभी बोर्ड ने बताया है कि उनके खिलाड़ी आगामी सीजन में कब और कैसे उपलब्ध होंगे. जैसे ऑस्ट्रेलिया ने कहा कि उसके सभी खिलाड़ियों को 2025 सीजन के लिए एनओसी है. 2026 में ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान से तीन मैच की वनडे सीरीज है जो 18 मार्च को खत्म होगी. इस सीरीज में शामिल खिलाड़ी इसके बाद फौरन जुड़ जाएंगे. वहीं 2027 में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी इंग्लैंड के साथ टेस्ट क्रिकेट के 150 साल होने पर एक मैच खेलने के बाद जुड़ेंगे.