कोलकाता नाइट राइडर्स को मिली ईडन गार्डन्स स्टेडियम छोड़ने की नसीहत, दिग्गज क्रिकेटर ने कहा- इस बात के पैसे नहीं मिलते हैं कि...

कोलकाता नाइट राइडर्स को मिली ईडन गार्डन्स स्टेडियम छोड़ने की नसीहत, दिग्गज क्रिकेटर ने कहा- इस बात के पैसे नहीं मिलते हैं कि...
KKR Team in IPL 2025. (@BCCI)

Story Highlights:

कोलकाता नाइट राइडर्स को IPL 2025 के पहले मैच में घर पर आरसीबी ने हराया था.

केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने आरसीबी से हार के बाद पिच से स्पिन को मदद नहीं मिलने की बात कही थी.

ईडन गार्डन्स के पिच क्यूरेटर ने कहा था कि जब तक वह हैं तब तक पिच में बदलाव नहीं होगा.

कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2025 में पहला मुकाबला गंवाने के बाद जीत का मुंह देखा. उसने अपने दूसरे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को आठ विकेट से हराया. इससे पहले घर पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सात खेले गए मुकाबले में उसे सात विकेट से शिकस्त मिली थी. तब टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने घरेलू कंडीशन के केकेआर के मददगार नहीं होने की बात कही थी. उनका कहना था कि टीम के पास कमाल के स्पिनर हैं लेकिन ईडन गार्डन्स की पिच इसके लिए मददगार नहीं हैं. न्यूज रिपोर्ट्स में कहा गया है कि पिच क्यूरेटर सुजन मुखर्जी ने केकेआर की रिक्वेस्ट को मानने से इनकार कर दिया. उनकी तरफ से कहा गया कि जब तक वह हैं तब तक पिच नहीं बदलेगी. इस पर अब केकेआर को न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर साइमन डुल की तरफ से सुझाव मिला है.

डुल का कहना है कि अगर ईडन गार्डन्स के पिच क्यूरेटर बात नहीं सुन रहे हैं तब केकेआर को होम ग्राउंड बदल देना चाहिए. उन्होंने क्रिकबज़ से बात करते हुए कहा, 'अगर वह इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं कि घरेलू टीम क्या चाहती है तब... मेरा मतलब है कि वे स्टेडियम फीस चुका रहे हैं, वे आईपीएल में जो चल रहा है उसके पैसे दे रहे हैं लेकिन अगर वह (क्यूरेटर) फिर भी उस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं जो घरेलू टीम चाहती है तब फ्रेंचाइज को कहीं ओर चले जाना चाहिए. उनका (क्यूरेटर) काम खेल को लेकर ओपनियन देना नहीं है. उन्हें इस बात के पैसे नहीं मिलते हैं.'

ये भी पढ़ें: IPL 2025 में भारतीय खिलाड़ियों के बेख़ौफ़ रवैये से सदमे में ऑस्ट्रेलियाई धुरंधर मार्कस स्टोइनिस, कहा - उनके प्लेयर्स में...

इससे पहले रहाणे ने पहले मुकाबले में हार के बाद कहा था, हमें अच्छा लगेगा अगर पिच से स्पिन बॉलर्स को मदद मिलेगी. यह विकेट पिछले डेढ़ दिन से कवर्स से ढका हुआ था. वहीं ईडन गार्डन्स के पिच क्यूरेटर मुखर्जी ने कहा था कि आईपीएल नियम कानूनों के तहत फ्रेंचाइज का पिच के मामले में कोई दखल नहीं रहेगा. उन्होंने कहा, 'जब तक मैं यहां हूं, ईडन गार्डन्स पिच में बदलाव नहीं होगा. जब से मैंने जिम्मेदारी संभाली है पिचेज इसी तरह से बर्ताव कर रही हैं. पहले भी यह ऐसी ही थी. चीजें बदली नहीं हैं और आगे भी इसमें बदलाव नहीं होगा.'