बड़ी खबर: मुंबई को खिताब जिताने वाला शख्स बना RCB का हिस्सा, विराट कोहली की टीम ने बुलाया, दी अहम जिम्मेदारी

बड़ी खबर: मुंबई को खिताब जिताने वाला शख्स बना RCB का हिस्सा, विराट कोहली की टीम ने बुलाया, दी अहम जिम्मेदारी
विकेट लेने के बाद जश्न मनाते मोहम्मद सिराज और विराट कोहली

Highlights:

Omkar Salvi: ओमकार साल्वी को आरसीबी ने नया गेंदबाजी कोच बनाया है

RCB: साल्वी मुंबई को रणजी और ईरानी कप चैंपियन बना चुके हैं

Virat Kohli: साल्वी विराट की टीम को और मजबूत करना चाहेंगे

आईपीएल मेगा नीलामी (IPL Mega Auction) से ठीक पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम ने बड़ा फैसला लिया है. मुंबई की टीम को चैंपियन बनाने वाले हेड कोच को विराट कोहली की आरसीबी ने अपना बॉलिंग कोच बनाया है. ओमकार साल्वी को बेंगलुरु टीम का तेज गेंदबाजी कोच बनाया गया है. साल्वी की खबर खुद फ्रेंचाइजी ने अपनी ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर कंफर्म की. ऐसे में अगले साल मार्च में डोमेस्टिक सीजन खत्म होने के बाद वो इस रोल को निभाने के लिए फ्रेंचाइज से जुड़ जाएगी. 

 

मुंबई को चैंपियन बना चुके हैं साल्वी

बता दें कि साल्वी वही शख्स हैं जिन्होंने अपनी कोचिंग में मुंबई  को पिछले साल रणजी ट्रॉफी और ईरानी कप का खिताब दिलाया था. साल्वी का आईपीएल में भी अच्छा अनुभव है. वो कोलकाता नाइट राइडर्स के बॉलिंग कोच और मुंबई इंडियंस के बॉलिंग कोच रह चुके हैं. बता दें कि साल्वी के परिवार के और भी लोग कोचिंग देते हैं. इसमें उनके भाई अविष्कर अब पंजाब के हेड कोच बन चुके हैं और उन्हीं की कोचिंग में टीम ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीती थी. वहीं अब वो भारतीय महिला टीम के भी बॉलिंग कोच हैं. 

गेंदबाजी मजबूत करने के लिए टीम ने बुलाया

बता दें कि साल्वी को आरसीबी की गेंदबाजी ठीक करने के लिए काफी मेहनत करनी होगी. इसमें उनके पास यश दयाल हैं जिन्हें फ्रेंचाइज ने रिटेन किया है. वो आरसीबी गेंदबाजी यूनिट के अहम सदस्य हैं. इसके अलावा मोहम्मद सिराज भी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं लेकिन उन्हें टीम ने इस बार रिटेन नहीं किया. ऐसे में कहा जा रहा है कि उन्हें टीम नीलामी में खरीद सकती है. सिराज का प्रदर्शन कुछ ज्यादा खास नहीं रहा है. 

ऐसे में अब देखना होगा कि साल्वी के आने से टीम की किस्मत बदलती है या नहीं और वो टीम को 17 सालों बाद कोई ट्रॉफी जीता पाते हैं या नहीं. साल 2025 आईपीएल मेगा नीलामी का आयोजन 24 और 25 नवंबर को सऊदी के जेद्दा में होगा. ऐसे में ये देखना होगा कि फ्रेंचाइज किन खिलाड़ियों को लेती है और कैसे अपनी टीम मजबूत करती है.

ये भी पढ़ें: 

पाकिस्तान क्रिकेट का बुरा हाल, जेसन गिलेस्पी के बाद अब PCB ने इस शख्स को भी बनाया व्हाइट बॉल कोच, चैंपियंस ट्रॉफी तक संभालेंगे जिम्मेदारी

IND vs AUS: सुनील गावस्कर ने विराट कोहली को लेकर ऑस्ट्रेलिया को चेताया, बोले- वह बड़े रन बनाएगा अगर उसे...

न्यूजीलैंड का क्रिकेटर कोकीन लेते पकड़ा गया, मैच से पहले किया था नशा, अब लगा बैन