आईपीएल 2025 के सीजन के साथ 18 साल का होने जा रहा है. इसके लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड खास तैयारी कर रहा है. आईपीएल 2025 से पहले बीसीसीआई ओपनिंग सेरेमनी कराने के साथ ही सभी 13 वेन्यू पर स्पेशल सेरेमनी आयोजित कराएगा. इसका आगाज ग्रैंड ओपनिंग सेरेमनी के साथ होगा जिसमें बॉलीवुड सुपरस्टार्स और म्यूजिक जगह के बड़े नाम शामिल होंगे. यह सेरेमनी 22 मार्च को कोलकाता में ईडन गार्डन्स में होनी है. इसके बाद हरेक वेन्यू में वहां के पहले मैच से पहले जाने-माने कलाकारों के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे.
19 मार्च तक फाइनल हो जाएंगे बॉलीवुड सितारे
बोर्ड ओपनिंग सेरेमनी से इतर बाकी 12 इवेंट के लिए कलाकारों के साथ बातचीत के अंतिम चरण में है. समझा जाता है कि 19 मार्च तक सभी कलाकारों व सेलेब्रिटीज का लाइन अप तय हो जाएगा. सूत्र के अनुसार, योजना यह है कि सभी कार्यक्रमों में बॉलीवुड के बहुत सारे कलाकार परफॉर्म करें और दो पारियों के बीच सीमित समय के दौरान इन इवेंट को रखा जा सकता है. पहली बार इतने बड़े स्तर पर ऐसे कार्यक्रम हो रहे है तो कुछ लॉजिस्टिकल मसले हैं. इसलिए बीसीसीआई और स्टेट एसोसिएशन मिलकर काम कर रहे हैं जिससे कि मैचों में बिना किसी दिक्कत के कार्यक्रम आयोजित हो जाए.
आईपीएल 2025 के मुकाबले सभी 10 फ्रेंचाइज के होम ग्राउंड के साथ ही इस बार गुवाहाटी और विशाखापतनम में भी आयोजित होंगे. गुवाहाटी में राजस्थान रॉयल्स को अपने दो घरेलू मैच खेलने हैं तो दिल्ली कैपिटल्स विशाखापतनम में अपने दो मैच खेलेगी.