IPL 2025 Orange Cap Standings: गुजरात के बल्‍लेबाजों ने टॉप 5 में मचाई खलबली, रहाणे को किया बाहर

IPL 2025 Orange Cap Standings: गुजरात के बल्‍लेबाजों ने टॉप  5 में मचाई खलबली, रहाणे को किया बाहर
साई सुदर्शन और जॉस बटलर

Story Highlights:

साई सुदर्शन ऑरेंज कैप की रेस में दूसरे स्‍थान पर पहुंचे.

राजस्‍थान रॉयल्‍स के खिलाफ 53 गेंदों में 82 रन बनाए.

Most Runs in IPL 2025: गुजरात टाइटंस के बल्‍लेबाजों ने आईपीएल 2025 ऑरेंज कैप में खलबली मचा दी है. राजस्‍थान रॉयल्‍स को गुजरात ने 58 रन से हराया. इस मुकाबले में गुजरात की जीत के हीरो साई सुदर्शन रहे, जिन्‍होंने 53 गेंदों में 82 रन ठोके. उनके अलावा जॉस बटलर ने 25 गेंदों में 36 रन बनाए. सुदर्शन और बटलर दोनों इस पारी के दम पर ऑरेंज कैप की रेस में आगे बढ़ गए हैं. सुदर्शन जहां चौथे से दूसरे स्‍थान पर पहुंच गए हैं,वहीं बटलर ने भी टॉप 5 में एंट्री कर ली है. बटलर की एंट्री से अजिंक्‍य रहाणे टॉप 5 की रेस से बाहर हो गए हैं. 

ये भी पढ़ें:  बड़ी खबर: ओलिंपिक 2028 में होगा कंपाउंड आर्चरी का डेब्‍यू, जानें कैसे भारत की बढ़ गई मेडल उम्‍मीद?

ऑरें कैप की रेस में लखनऊ सुपर  जायंट्स के निकोलस पूरन 5 मैचों में 288 रन के साथ टॉप पर मौजूद हैं.  वहीं उनके बाद दूसरे स्‍थान पर सुदर्शन पहुंच गए  हैं. उनके पांच मैचों में 273 रन हो गए हैं. सुदर्शन ने लखनऊ के मिचेल मार्श को एक स्‍थान नीचे धकेल दिया है. चौथे स्‍थान पर मौजूद बटलर के 5 मैचों में 202 रन हो गए हैं. वहीं मुंबई इंडियंस के विस्‍फोटक बल्‍लेाज सूर्यकुमार यादव तीसरे से 5वें स्‍थान पर पहुंच गए हैं. सूर्या के 5 मैचों में 199 रन हैं. 

ऑरेंज कैप की रेस

खिलाड़ी मैच रन 100/50
निकोलस पूरन 5 288 0/3
साई सुदर्शन 5 273 0/3
मिचेल मार्श 5 265 0/4
जॉस बटलर 5 202 0/2
सूर्यकुमार यादव 5 199 0/1

 

सैमसन की टॉप 10 में एंट्री

राजस्‍थान रॉयल्‍स के कप्‍तान संजू सैमसन ने भी लंबी छलांग लगाई है. उन्‍होंने गुजरात के खिलाफ 28 गेंदों में 41 रन बनाए. इस मैच से पहले टॉप 20 में राजस्‍थान के एकमात्र बल्लेबाज कप्‍तान सैमसन ही थे, मगर गुजरात के खिलाफ मैच के बाद उन्‍होंने टाप 10 में एंट्री कर ली  है. 5 मैचों में 178 रन  के साथ वह 7वें स्‍थान पर पहुंच गए हैं.