Los Angeles 2028 Olympics: लॉस एंजिलिस में साल 2028 में होने वाले ओलिंपिक में क्रिकेट की वापसी को लेकर बड़ी अपडेट आई है. 128 सालों के बाद ओलिंपिक में क्रिकेट की वापसी हो रही है. इससे पहले साल 1900 में ओलिंपिक में क्रिकेट के इवेंट हुए थे. ओलिंपिक 2028 में मैंस और वीमेंस क्रिकेट इवेंट में छह टीमें हिस्सा लेगी. इंटरनेशनल ओलिंपिक कमिटी ने इसकी पुष्टि कर दी है. प्रत्येक इवेंट में कुल 90 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. इतना ही नहीं, ओलिपिक में क्रिकेट टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा.
क्रिकेट ओलिंपिक 2028 में शामिल होने वाले पांच नए खेलों में से एक है. आईओसी ने बेसबॉल/सॉफ्टबॉल, फ्लैग फुटबॉल, लैक्रोस (सिक्स) और स्क्वॉश
के साथ दो साल पहले लॉस एंजिलिस ओलिंपिक के लिए क्रिकेट को शामिल करने को मंजूरी दी थी. ओलिंपिक 2028 के लिए क्रिकेट वेन्यू की पुष्टि होना अभी बाकी है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025 Orange Cap Standings: गुजरात के बल्लेबाजों ने टॉप 5 में मचाई खलबली, रहाणे को किया बाहर
इवेंट प्रोग्राम को मंजूरी
लॉस एंजिलिस ओलिंपिक के लिए इवेंट प्रोग्राम को आईओसी कार्यकारी बोर्ड ने 9 अप्रैल को मंजूरी दे दी है. 2028 के खेलों में कुल 351 मेडल होंगे,जो पेरिस ओलिंपिक से 22 ज्यादा हैं. आईओसी ने घोषणा की कि कोर एथलीट कोटा 10500 पर बना रहेगा. साथ ही पांच नए खेलों में 698 अतिरिक्त एथलीट आवंटित किए जाएंगे.
क्रिकेट ने हाल ही में बड़े मल्टी स्पोर्ट्स इवेंट में वापसी की है; बर्मिंघम में 2022 के कॉमनवेल्थ गेम्स में महिला क्रिकेट को पहली बार शामिल किया गया था, जहां ऑस्ट्रेलिया ने गोल्ड और भारत ने सिल्वर मेडल जीता. हांग्जो में हुए 2023 एशियन गेम्स में 14 मैंस टीम और 9 विमेंस टीमों ने हिस्सा लिया था, जिसमें भारत ने दोनों कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीता था.