IPL 2025 Orange Cap Standings: सूर्यकुमार दूसरे स्‍थान पर पहुंचे तो कोहली ने भी लगाई छलांग, जानें ऑरेंज कैप की रेस का हाल

IPL 2025 Orange Cap Standings: सूर्यकुमार दूसरे स्‍थान पर पहुंचे तो कोहली ने भी लगाई छलांग, जानें ऑरेंज कैप की रेस का हाल
सूर्यकुमार यादव

Story Highlights:

सूर्यकुमार यादव चौथे से दूसरे स्‍थान पर पहुंच गए हैं.

विराट कोहली छठे स्‍थान पर पहुंच गए हैं.

सूर्यकुमार यादव आईपीएल 2025 ऑरेंज कैप की रेस में दूसरे स्‍थान पर पहुंच गए हैं. मुंबई इंडियंस के स्‍टार बल्‍लेबाज सूर्या ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 26 गेंदों में 28 रन बनाए. जिससे वह चौथे स्‍थान से सीधे दूसरे स्‍थान पर पहंच गए हैं.ऑरेंज कैप निकोलस पूरन के पास बरकरार है. साई सुदर्शन दूसरे से तीसरे स्‍थान पर और मिचेल मार्श तीसरे से चौथे स्‍थान पर पहुंच गए हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स के मार्श के पास अपनी पोजीशन सुधारने का मौका है. लखनऊ की टीम 21वें मैच में मंगलवार केा कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ उतरेगी. मार्श के पास नंबर एक पर भी आने का मौका है.  

ये भी पढ़ें: बड़ी खबर: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्‍तान को MI के खिलाफ जीत के बाद मिली सजा, BCCI ने ठोका जुर्माना


ऑरेंज की रेस में विराट कोहली भी टॉप 10 में आ गए हैं. हालांकि वह टॉप 5 में एंट्री करने से चूक गए. बेंगलुरु के धुरंधर बल्‍लेबाज कोहली ने मुंबई के खिलाफ 42 गेंदों में 67 रन बनाए. जिससे वह ऑरेंज कैप की रेस में छठे स्‍थान पर पहुंच गए हैं. वहीं बेंगलुरु के कप्‍तान रजत पाटीदार भी मुंबई के खिलाफ 32 गेंदों में 64 रन ठोककर 7वें स्‍थान पर पहुंच गए हैं. बेंगलुरु के खिलाफ फिफ्टी लगाकर मुंबई के विस्‍फोटक बल्‍लेबाज तिलक र्मा 10वें स्‍थान पर आ गए हैं. उन्‍होंने आरसीबी के खिलाफ 29 गेंदों में 56 रन बनाए थे. 

ऑरेंज कैप की रेस

खिलाड़ी मैच रन 100/50
निकोलस पूरन 4 201 0/2
सूर्यकुमार यादव 4 199 0/1
साई सुदर्शन 4 191 0/2
मिचेल मार्श 4 184 0/3
जॉस बटलर 4 166 0/2


मंगलवार को दिन के दूसरे मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) का मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से होगा. पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर इस लिस्‍स्‍ट में आठवें स्थान पर हैं और वह  आसानी से कई पायदान ऊपर चढ़ सकते हैं. तीन मैचों में उनके नाम 159 रन है. इस बीच चेन्‍नई का कोई भी बल्लेबाज टॉप 10 में नहीं है. चेन्‍न्‍ई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ चार पारियों में 121 रन बनाकर उनके टॉप स्‍कोररर हैं. वह  19वें स्‍थान पर हैं. 

ये भी पढ़ें:  IPL 2025 Purple Cap standings: कोहली को आउट कर पंड्या ने की टॉप 5 में एंट्री, मामूली अंतर से नंबर एक से चूके