IPL 2025 Points Table Update : लगातार तीसरी हार से हैदराबाद का बुरा हाल तो KKR ने लगाई लंबी छलांग, जानें पॉइंट्स टेबल में क्या हुआ ?

IPL 2025 Points Table Update : लगातार तीसरी हार से हैदराबाद का बुरा हाल तो KKR ने लगाई लंबी छलांग, जानें पॉइंट्स टेबल में क्या हुआ ?
मैच के दौरान अजिंक्य रहाणे और पैट कमिंस

Highlights:

आईपीएल 2025 की पॉइंट्स टेबल

केकेआर ने हैदराबाद को 80 रन से दी मात

आईपीएल 2025 सीजन का 15वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और केकेआर के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान में खेला गया. आईपीएल 2025 सीजन में भी केकेआर के सामने सनराइजर्स हैदराबाद ने घुटने टेक दिए. 2024 सीजन के फाइनल में मिलने वाली हार के बाद हैदराबाद की टीम एक साल बाद भी उनसे पार नहीं पा सकी और 201 रनों के लक्ष्य में 120 पर ढेर हो गई. इस हार के साथ ही अंक तालिका में हैदराबाद की टीम आठवें पायदान से 10वें स्थान पर आ गई. जबकि केकेआर की टीम जीत के साथ दसवें पायदान से सीधे 5वें पायदान पर आ गई है.

हैदराबाद को लगातार मिली तीसरी हार 

सनराइजर्स हैदराबाद की बात करें तो उनकी टीम ने पहले मैच में राजस्थान के सामने 286 रन बनाने के बाद जीत हासिल की थी. लेकिन इसके बाद पिछले तीनों मैचों से उनके टॉप ऑर्डर में शामिल ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा और इशान किशन कुछ ख़ास नहीं कर सके. जिससे हैदराबाद की टीम को लगातार तीनों मैच में हार मिली. वहीं केकेआर की टीम ने आरसीबी के सामने पहले मैच में हार के बाद राजस्थान के सामने जीत दर्ज की. इसके बाद मुंबई से हार मिली तो रहाणे वाली टीम से फिर से जीत की रफ्तार पकड़ ली है. 

आईपीएल 2025 की पॉइंट्स टेबल :- 

टीम  मैच जीत हार नेट रन रेट पाइंट्स
1. पंजाब किंग्स 2 2 0 1.485 4
2. दिल्ली कैपिटल्स 2 2 0 1.320 4
3. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 3 2 1 1.149 4
4. गुजरात टाइटंस 3 2 1 0.807 4
5. कोलकाता नाइट राइडर्स  
4 2 2 0.070 4
6. मुंबई इंडियंस 3 1 2 0.309 2
7. लखनऊ सुपर जायंट्स 3 1 2 -0.150 2
8. चेन्नई सुपर किंग्स 3 1 2 -0.771 2
9. राजस्थान रॉयल्स 3 1 2 -1.112 2
10. सनराइजर्स हैदराबाद 4 1 3 -1.612 2

 

ये भी पढ़ें :- 

IPL 2025: 'हम उसकी तारीफों के पुल बांध रहे होंगे', रोहित शर्मा को खराब फॉर्म के बीच काइरन पोलार्ड ने दिया सहारा, बोले- समय आता है जब...

KKR के सामने गेंदबाजी चुनने के बाद पैट कमिंस ने अपने बल्लेबाजों को सुनाया, कहा - लापरवाही से हम...