IPL 2025: 'हम उसकी तारीफों के पुल बांध रहे होंगे', रोहित शर्मा को खराब फॉर्म के बीच काइरन पोलार्ड ने दिया सहारा, बोले- समय आता है जब...

IPL 2025: 'हम उसकी तारीफों के पुल बांध रहे होंगे', रोहित शर्मा को खराब फॉर्म के बीच काइरन पोलार्ड ने दिया सहारा, बोले- समय आता है जब...
आउट होने के बाद मैदान से बाहर जाते रोहित शर्मा

Highlights:

रोहित शर्मा आईपीएल 2025 में तीन पारियों में 21 रन बनाए थे.

रोहित शर्मा तीन मैचों में से एक ही बार दहाई का आंकड़ा पार कर सके हैं.

मुंबई इंडियंस का अगला मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ है.

रोहित शर्मा आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस के लिए जूझ रहे हैं. अभी तक तीन मैचों में वह 0, 8 और 13 रन बना सके हैं. इनमें से दो पारियों में उनके आउट होने के तरीके पर सवाल उठे थे. लेकिन मुंबई इंडियंस के बैटिंग कोच काइरन पोलार्ड ने रोहित शर्मा का बचाव किया है. उनका कहना है कि इस खिलाड़ी ने अपने खेल से ऐसा अधिकार हासिल किया है जिससे कि उन पर दबाव नहीं बनाया जाए. रोहित शर्मा पिछले कुछ सीजन में आईपीएल में रनों की कमी का सामना कर रहे हैं. इससे इतर भारत के लिए खेलते हुए वनडे व टी20 में उनके बल्ले से रन निकलते हैं. हालांकि रोहित ने टी20 इंटरनेशनल को अलविदा कह दिया. अब वे केवल आईपीएल में ही खेलते हैं. 

पोलार्ड ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच से पहले रोहित की बैटिंग फॉर्म के बारे में कहा, 'मैं अंडर 19 क्रिकेट के समय से रोहित के साथ खेला हूं और उन्होंने अपना नाम रिकॉर्ड बुक में लिखवाया है. अलग-अलग हालात और अलग-अलग फॉर्मेट में उन्होंने प्रदर्शन किया है. वह इस खेल के लेजेंड हैं. समय आता है जब आपको दो मैचों में छोटे स्कोर होते हैं... उन्होंने यह अधिकार हासिल किया है कि वे अपने क्रिकेट के मजे ले सकें और उन पर दबाव न डाला जाए. इसलिए दो छोटे स्कोर के आधार पर उनका आंकलन नहीं होना चाहिए. क्रिकेट में हमें पता है कि हम सफलता से ज्यादा नाकाम होते हैं और मुझे भरोसा है कि जब वह बड़े स्कोर बनाएंगे तब हम उनकी तारीफों के पुल बांधेंगे और हम किसी नए मसले पर बात कर रहे होंगे.'

मनमाफिक घरेलू पिच नहीं मिलने पर क्या बोले पोलार्ड

 

आईपीएल 2025 में देखा गया है कि कुछ फ्रेंचाइज अपने घरेलू हालात से खुश नहीं है. कोलकाता नाइट राइडर्स से लेकर चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स तक टीमों ने पिच को लेकर सवाल उठाए हैं. पोलार्ड ने इस मसले पर कहा, 'मेरे और हमारे लिए मुझे लगता है कि जो भी सामने मिलता है उसके हिसाब से ढलना अहम होता है. एक पूर्व क्रिकेटर और मैनेजमेंट के नाते आपको किसी भी संभावना के हिसाब से तैयार रहना चाहिए और जिन चीजों को आप नियंत्रित कर सकते हैं उनके लिए कोशिश करनी चाहिए और पिच के बर्ताव पर हमारा नियंत्रण नहीं है. इसलिए जो मिलता है उसके हिसाब से खेलना चाहिए तभी आप वर्ल्ड क्लास बनते हैं.'

ये भी पढ़ें