IPL 2025 Points Table Update : KKR और पंजाब के बीच मुकाबला बारिश से धुला, एक-एक अंक मिलने से जानिए कैसा है अंकतालिका का हाल ?

IPL 2025 Points Table Update : KKR और पंजाब के बीच मुकाबला बारिश से धुला, एक-एक अंक मिलने से जानिए कैसा है अंकतालिका का हाल ?
पंजाब किंग्स ने इस गेंदबाज को अपने खेमे में जोड़ा.

Story Highlights:

आईपीएल 2025 सीजन की अंकतालिका

पंजाब ने केकेआर को दी मात

आईपीएल 2025 सीजन के 44वें मैच में पंजाब किंग्स ने पहले खेलते हुए चार विकेट पर धमाकेदार अंदाज से 201 रन बनाए. इसके बाद फिर कोलकाता के मैदान में बारिश आ गई. जिससे मैच शुरू होने में देरी हुई और बाद में मैच को रद्द कर दिया. जिससे दोनों टीमों को एक-एक अंक दिया गया. मैच रद्द होने से पंजाब किंग्स को एक अंक मिला पर नौ मैच में पांच जीत से उनकी टीम पांचवें स्थान से चौथे पायदान पर आ गई है.जबकि केकेआर को मुकाबला रद्द होने से कोई फायदा नहीं हुआ और उनकी टीम सातवें पायदान पर बनी हुई है.

पंजाब को अब प्लेऑफ के लिए क्या करना होगा ?

पंजाब किंग्स की बात करें तो उसने केकेआर के घर में पहले खेलते हुए मैच में 201 रन का मजबूत स्कोर बना दिया था. इसके बाद दूसरी पारी में सिर्फ एक ओवर का ही खेल हुआ और मैदान में तेज बारिश आ गई. इसके बाद मुकाबला शुरू नहीं हो सका और पंजाब जीत से दूर रह गई. जबकि केकेआर को भी कोई ख़ास फायदा नहीं हुआ. अब पंजाब को प्लेऑफ में जाना है तो बाकी पांच में कम से कम तीन मुकाबले जीतने होंगे. 

IPL 2025 पाइंट्स टेबल

टीम मैच जीत हार नेट रन रेट पाइंट्स
1. गुजरात टाइटंस 8 6 2 1.104 12
2. दिल्ली कैपिटल्स  8 6 2 0.657 12
3. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 9 6 3 0.482 12
4. पंजाब किंग्स 9 5 3 0.177 11
5. मुंबई इंडियंस  9 5 4 0.673 10
6. लखनऊ सुपर जायंट्स 9 5 4 -0.054 10
7. कोलकाता नाइट राइडर्स  9 3 5 0.212 7
8. सनराइजर्स हैदराबाद 9 3 6 -1.103 6
9. राजस्थान रॉयल्स 8 2 6 -0.633 4
10. चेन्नई सुपर किंग्स 9 2 7 -1.302 4

 

ये भी पढ़ें :- 

IPL 2025: कोहली की स्पिन खेलने की कमजोरी पर उठे सवाल तो बचाव में उतरे कोच, बोले- केवल विराट ही नहीं बल्कि...

LSG की टीम में संजीव गोयनका का क्या है अहम रोल? निकोलस पूरन ने खुलासा करते हुए कहा - वो खिलाड़ियों को...