IPL 2025: कोहली की स्पिन खेलने की कमजोरी पर उठे सवाल तो बचाव में उतरे कोच, बोले- केवल विराट ही नहीं बल्कि...

IPL 2025: कोहली की स्पिन खेलने की कमजोरी पर उठे सवाल तो बचाव में उतरे कोच, बोले- केवल विराट ही नहीं बल्कि...
Virat Kohli celebrates his team's win at the end of the Indian Premier League (IPL) Twenty20 cricket match between Punjab Kings and Royal Challengers Bengaluru

Story Highlights:

विराट कोहली आईपीएल 2025 में पेस के आगे 147.76 और स्पिन के सामने 140.47 की स्ट्राइक रेट से रन बना रहे.

आईपीएल 2024 में कोहली की तेज गेंदबाजों के सामने स्ट्राइक रेट 168.79 और स्पिनर्स के सामने 137.9 की रही

विराट कोहली ने आईपीएल 2024 में सर्वाधिक 741 रन बनाए थे.

विराट कोहली काफी समय से स्पिन के सामने कमजोर पड़ जाते हैं. विरोधी टीमें उन्हें काबू करने के लिए स्पिन बॉलर्स का इस्तेमाल करती हैं और उन्हें इसमें कामयाबी भी मिली है. लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्पिन बॉलिंग कोच मलोलन रंगराजन का कहना है कि विराट कोहली जैसे जीनियस को स्पिन के सामने खेल सुधारने के लिए अतिरिक्त मेहनत की जरूरत नहीं है. पिछले आईपीएल सीजन के दौरान कोहली के स्पिन खेलने पर काफी बातें हुई थीं लेकिन आरसीबी कोच का कहना है कि केवल एक बल्लेबाज का नाम लेना सही नहीं है. पूरी आरसीबी की टीम ही इससे परेशान थी.

रंगराजन ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले से पहले कहा, 'पिछले सीजन में केवल विराट ही नहीं थे जो जरूरी स्ट्राइक रेट के हिसाब से बैटिंग नहीं कर रहे थे. पूरी टीम का ऐसा हाल था. इसलिए मुझे लगता है कि पूरी टीम एकजुट हुई. और ऐसा ही हुआ. अकेले विराट कोहली की बात करें तो उन्हें बाएं हाथ की स्पिन और लेग स्पिन का सामना करने के लिए अतिरिक्त प्रैक्टिस की जरूरत नहीं है. उन्होंने 20-25 साल बैटिंग की है. वह जीनियस है. उन्हें बस यह फैसला करना है कि क्या करना चाहते हैं और वह किस तरह से किसी बॉलर को खेलना है. और यह साफ है कि विराट जैसा खिलाड़ी जो इतने लंबे समय से खेल रहा है वह लगातार इस पर काम करता है कि ज्यादा क्या किया जा सकता है. मेरे हिसाब से यह अविश्वसनीय है.'

कोहली की IPL 2024 और 2025 में कैसी रही स्ट्राइक रेट

 

कोहली ने आईपीएल 2024 में सर्वाधिक 741 रन बनाए थे. इस दौरान तेज गेंदबाजों के सामने उनकी स्ट्राइक रेट 168.79 की थी तो स्पिनर्स के सामने 137.9 की. वहीं आईपीएल 2025 में इसमें सुधार हुआ है. पेस के आगे वे 147.76 और स्पिन के सामने 140.47 की स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं. इस बार फिर से वे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं. रंगराजन ने कहा, 'वह हर मैच और ट्रेनिंग सेशन में कमाल के एटीट्यूड के साथ आते हैं. इसलिए मुझे नहीं लगता कि विराट ने कुछ अलग किया है. बस यह हुआ है कि पूरी टीम ने माना कि वे पिछले साल अच्छा नहीं कर रहे थे.'

ये भी पढ़ें