IPL 2025 Points Table Update: पंजाब ने ऐतिहासिक जीत के साथ अंक तालिका में लिया फायदा, कोलकाता को हुआ तगड़ा घाटा, लखनऊ भी लपेटे में आया

IPL 2025 Points Table Update: पंजाब ने ऐतिहासिक जीत के साथ अंक तालिका में लिया फायदा, कोलकाता को हुआ तगड़ा घाटा, लखनऊ भी लपेटे में आया
IPL 2025, Punjab Kings (PBKS) vs Kolkata Knight Riders Live Score: पंजाब किंग्स का सामना केकेआर से.

Story Highlights:

पंजाब किंग्स ने आईपीएल इतिहास के सबसे छोटे स्कोर का बचाव किया.

पंजाब की टीम कोलकाता के खिलाफ मैच से पहले छठे नंबर पर थी और अब वह चौथे पायदान पर आ गई.

गुजरात टाइटंस पहले की तरह टॉप पर बरकरार है.

Indian Premier League 2025 Points Table Latest Updates: आईपीएल 2025 के 31वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 16 रन से हरा दिया. श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली ने पहले बैटिंग करते हुए 111 रन का स्कोर बनाया और इसे बचाकर इतिहास रच दिया. कोलकाता की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 95 रन पर ढेर हो गई. इस तरह पंजाब ने आईपीएल इतिहास के सबसे छोटे स्कोर का बचाव किया. इस नतीजे ने श्रेयस की टीम को आईपीएल 2025 अंक तालिका में भी फायदा पहुंचाया. टीम दो स्थान उछलकर छठे से चौथे नंबर पर चली गई. वहीं अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली कोलकाता राइ़डर्स को नुकसान उठाना पड़ा. 

ये भी पढ़ें: IPL 2025 DC vs RR Match Prediction : दिल्‍ली कैपिटल्‍स और राजस्‍थान रॉयल्‍स की टक्‍कर, कौन जीतेगा आज का IPL मैच
 

पंजाब की टीम कोलकाता के खिलाफ मैच से पहले छठे नंबर पर थी और अब वह चौथे पायदान पर आ गई. उसकी नेट रन रेट भी सुधर गई. पंजाब ने अभी तक छह मैच खेले हैं और इनमें से चार जीते हैं. उसके पास आठ अंक और 0.172 नेट रन रेट है. इससे अभी पांच टीमें हो गईं जिनके एक समान आठ पॉइंट हो गए. वहीं कोलकाता एक स्थान फिसल गया. सात मैच में तीन जीत व चार हार के बाद उसके पास छह अंक है. उसकी नेट रन रेट 0.547 की है. पंजाब-कोलकाता के नतीजे का असर लखनऊ सुपर जायंट्स पर भी पड़ा है. यह टीम चौथे से पांचवें नंबर पर आ गई. उसके पास सात मैच में चार जीत से आठ अंक है. उसकी नेट रन रेट 0.086 की है.

IPL 2025 Points Table | Team Standings and Rankings

टीम मैच जीत हार नेट रन रेट पाइंट्स
1. गुजरात टाइटंस 6 4 2 1.081 8
2. दिल्ली कैपिटल्स 5 4 1 1.006 8
3. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 6 4 2 0.672 8
4. पंजाब किंग्स 6 4 2 0.172 8
5. लखनऊ सुपर जायंट्स 7 4 3 0.086 8
6. कोलकाता नाइट राइडर्स 7 3 4 0.547 6
7. मुंबई इंडियंस 6 2 4 0.027 4
8. राजस्थान रॉयल्स 6 2 4 -0.838 4
9. सनराइजर्स हैदराबाद 6 2 4 -1.245 4
10. चेन्नई सुपर किंग्स 7 2 5 -1.276 4

आईपीएल पॉइंट्स टेबल के टॉप पर कौनसी टीम

आईपीएल 2025 अंक तालिका के टॉप तीन और नीचे की चार टीमों में कोई बदलाव नहीं हुआ. गुजरात टाइटंस पहले की तरह टॉप पर है तो दिल्ली कैपिटल्स दूसरे और आरसीबी तीसरे नंबर है. चेन्नई सुपर किंग्स अभी भी सबसे नीचे 10वें पायदान पर है. सनराइजर्स हैदराबाद नौवें और राजस्थान रॉयल्स आठवें स्थान पर है.

ये भी पढ़ें