IPL 2025 Points Table Latest Update : पंजाब ने जीत का 'पंजा' जड़कर अंकतालिका में लगाई छलांग, जानें RCB का हाल

IPL 2025 Points Table Latest Update : पंजाब ने जीत का 'पंजा' जड़कर अंकतालिका में लगाई छलांग, जानें RCB का हाल
Punjab Kings team in frame

Story Highlights:

95 रन ही बना सकी आरसीबी

पंजाब ने पांच विकेट से जीता मैच

आईपीएल 2025 सीजन का 34वां मैच आरसीबी और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया. जिसमें आरसीबी की टीम ने 14-14 ओवर के मैच में पहले खेलते हुए नौ विकेट पर 95 रन बनाए. इसके जवाब में पंजाब ने 14 ओवर के भीतर इस लक्ष का आसानी से पीछा किया. इस जीत के साथ ही पंजाब किंग्स की टीम चौथे पायदान से दूसरे पायदान पर आ गई. जबकि तीसरे स्थान पर रहने वाली आरसीबी तीसरी हार से चौथे पायदान पर चली गई. 


शान से प्लेऑफ की तरह बढ़ी पंजाब 


पंजाब किंग्स की बात करें तो उनकी टीम ने सातवें मैच में पांचवीं जीत दर्ज की. इसके साथ ही पंजाब किंग्स के आगे प्लेऑफ में जाने का रास्ता काफी आसान हो चला है. पंजाब किंग्स को अब प्लेऑफ में जाने के लिए बाकी सात मुकाबले में तीन और जीतने होंगे. जिससे आठ जीत के साथ उनका प्लेऑफ में स्थान लगभग पक्का हो जाएगा. वहीं इसके अलावा आरसीबी को सातवें मैच में तीसरी हार मिली.

IPL 2025 पाइंट्स टेबल

टीम मैच हार जीत नेट रन रेट पाइंट्स
1. दिल्ली कैपिटल्स 6 5 1 0.744 10
2. पंजाब किंग्स 7 5 2 0.308 10
3. गुजरात टाइटंस 6 4 2 1.081 8
4. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 6 4 2 0.672 8
5. लखनऊ सुपर जायंट्स 7 4 3 0.086 8
6. कोलकाता नाइट राइडर्स 7 3 3 0.547 6
7. मुंबई इंडियंस 7 3 4 0.239 6
8. राजस्थान रॉयल्स 7 2 5 -0.714 4
9. सनराइजर्स हैदराबाद 7 2 5 -1.217 4
10. चेन्नई सुपर किंग्स 7 2 5 -1.276 4

 

ये भी पढ़ें :- 

मुंबई के वानखेड़े मैदान में रोहित शर्मा के नाम का स्टैंड होने पर इमोशनल हुए भारत के कप्तान, कहा - कभी सोचा नहीं था...

6 मैच में सिर्फ 55 रन बनाने के बावजूद दिल्ली कैपिटल्स से क्यों बाहर नहीं हुए जेक फ्रेजर? कोच ने कहा - अगर वो बल्ले से आग...