चेन्नई सुपर किंग्स में रवींद्र जडेजा पिछले 14 साल से अहम भूमिका निभा रहे हैं. लेकिन अभी तक उनका बैटिंग ऑर्डर यहां पर तय नहीं हो पाया है. वे कभी मिडिल ऑर्डर में खेलने के लिए आते हैं तो कभी सातवें या आठवें नंबर पर आते हैं. रवींद्र जडेजा ने आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मुकाबले से पहले अपने बैटिंग ऑर्डर के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि सिचुएशन के हिसाब से कोच तय करता है कि कहां पर खेलने जाना है.
जडेजा ने आईपीएल से बात करते हुए कहा, 'मेरा बैटिंग ऑर्डर सिचुएशन के हिसाब से रहता है कि टीम को क्या चाहिए उस वक्त. तो ऐसा कुछ खास नहीं है. पांच, छह, सात के बीच में कोई भी नंबर आ सकता है. जैसे ही एक-दो विकेट गिरते हैं तो पैड्स पहनकर तैयार हो जाता हूं कि जब भी... जैसे कि वह खो-खो वाली गेम है ना कि कोच आपको बोलेगा खो. वैसी वाली सिचुएशन है कि मतलब कभी भी कोच आकर खो बोल सकते हैं. टी20 में ऐसा है कि सिचुएशन के आकर खेलना होता है.'
अश्विन के साथ खेलने पर जडेजा ने क्या कहा
चेन्नई ने इस बार जडेजा, आर अश्विन और नूर अहमद के रूप में तीन कमाल के स्पिनर्स को रखा है. इससे आईपीएल 2025 में चेन्नई को अपने घर के हालात में काफी मदद मिलेगी. अश्विन के साथ फिर से खेलने के बारे में जडेजा ने कहा कि उन्हें ऐसा लग रहा है जैसे फिर से 2009, 2010 और 2011 का आईपीएल चल रहा हो. पहले अश्विन इस टीम में सीनियर थे और वह जूनियर थे. अब ऐसा लग रहा है कि वह अश्विन जूनियर है और वह सीनियर बन गए हैं. लेकिन उनके साथ खेलकर बहुत मजा आ रहा है. दोनों एक दूसरे की मदद करते हैं. बताते हैं कि पिच कैसा बर्ताव कर रही है. बल्लेबाज किस तरह से खेल रहा है. नूर के आने से टीम के पास स्पिन में बहुत ऑप्शन हो गए हैं. अब सामने कोई भी बल्लेबाज आए तो फर्क नहीं पड़ता है.
ये भी पढ़ें