आईपीएल 2025 से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को नया फास्ट बॉलिंग कोच मिलने वाला है. तीन बार फाइनल खेलने वाली यह फ्रेंचाइज मुंबई के ओमकार साल्वी को यह जिम्मेदारी देने की तैयारी में है. वे पिछले दिनों आरसीबी के मैनेजमेंट के साथ देखे गए थे. उनकी नियुक्ति पर जल्द ही आरसीबी की ओर से आधिकारिक ऐलान देखने को मिल सकता है. साल्वी अभी मुंबई क्रिकेट टीम के मुख्य कोच हैं और उनका कार्यकाल मार्च 2025 में खत्म हो जाएगा. आईपीएल 2025 मार्च से मई के बीच होना प्रस्तावित है.
दी इंडियन एक्सप्रेस ने एक सूत्र के हवाले से लिखा है, उन्हें आगामी सीजन के लिए आरसीबी का बॉलिंग कोच बनाया गया है. उनके पास विशेषज्ञता है और वह दूसरी फ्रेंचाइज के साथ काम कर चुके हैं. ओमकार साल्वी पहले भी आईपीएल फ्रेंचाइज के साथ काम कर चुके हैं. वे कोलकाता नाइट राइडर्स के असिस्टेंट कोच रहे हैं. उनके मुख्य कोच रहते हुए मुंबई ने रणजी ट्रॉफी 2024 का खिताब जीता था. यह इस टीम की सात साल बाद पहली कामयाबी थी.
ओमकार साल्वी ने खेला है एक घरेलू मैच
ओमकार ने घरेलू क्रिकेट में केवल एक मैच खेला है. 2005 में रेलवे की ओर से उन्होंने मध्य प्रदेश के खिलाफ लिस्ट ए मैच में हिस्सा लिया था. उनके भाई आविष्कार साल्वी हैं. उन्होंने भारत के लिए चार वनडे मुकाबले खेले थे. आविष्कार काफी समय तक मुंबई टीम का हिस्सा रहे. 62 फर्स्ट क्लास मैचों में 169 विकेट उनके नाम रहे हैं.
आरसीबी के कोचिंग स्टाफ में हुए हैं बदलाव
आरसीबी ने आईपीएल 2024 के बाद दिनेश कार्तिक को अपना बैटिंग कोच बनाया था. वे और ओमकार दोनों केकेआर में साथ काम कर चुके हैं. मलोलन रंगराजन इस फ्रेंचाइज के फील्डिंग कोच हैं तो एडम ग्रिफिथ बॉलिंग कोच थे. आरसीबी ने पिछले सीजन से ठीक पहले कोचिंग स्टाफ में बड़े बदलाव किए थे. इसके तहत एंडी फ्लॉवर को मुख्य कोच बनाया गया था. उनसे पहले संजय बांगड़ यह जिम्मेदारी संभाल रहे थे. आरसीबी पिछले सीजन में चौथे नंबर पर रही थी.