IPL 2025 RCB vs CSK Today Match Toss :आईपीएल 2025 सीजन का 52वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आरसीबी के घरेलू मैदान में खेला जाना है. इस मैच के लिए चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. जिसके साथ ही दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन सामने आ गई है. आरसीबी की टीम में जोश हेजलवुड को जगह नहीं मिली और उनकी जगह लुंगी एंगिडी को मौका मिला है.
प्लेऑफ के करीब आरसीबी
आईपीएल 2025 सीजन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए काफी बुरा रहा है. धोनी की कप्तानी वाली सीएसके लगातार तीन मैच हार कर मैदान में उतरेगी. जबकि दस में आठ मैच हारने के बाद उनकी टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है. वहीं आरसीबी की बात करें तो दस में से उनकी टीम सात मैच जीतकर अंकतालिका में दूसरे पायदान पर है. जिससे आरसीबी की टीम अब प्लेऑफ में कदम रखने से सिर्फ एक जीत दूर खड़ी है.
आरसीबी का पलड़ा भारी
आईपीएल इतिहास में चेन्नई और आरसीबी के बीच अभी तक कुल 34 मुकाबले खेले जा चुके हैं. जिसमें आरसीबी ने 12 मैचों में उनके सामने जीत दर्ज की है. जबकि चेन्नई की टीम अभी तक 21 मैच अपने नाम कर चुकी है. इस लिहाज से तो चेन्नई की टीम का पलड़ा भारी नजर आ रहा है लेकिन वर्तमान फॉर्म के हिसाब से आरसीबी का पलड़ा भारी है.
आरसीबी की प्लेइंग इलेवन : - जैकब बेथेल, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, लुंगी एंगिडी, यश दयाल.
चेन्नई की प्लेइंग इलेवन :- शेख रशीद, आयुष म्हात्रे, सैम करन, रवींद्र जड़ेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, दीपक हुड्डा, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), नूर अहमद, खलील अहमद, अंशुल कंबोज, मथीशा पथिराना.