'एक ही तो शॉट आता है', ऋषभ पंत ने हार के बाद अक्षर पटेल के साथ मिलकर उड़ाया कुलदीप यादव का मजाक, Video

'एक ही तो शॉट आता है', ऋषभ पंत ने हार के बाद अक्षर पटेल के साथ मिलकर उड़ाया कुलदीप यादव का मजाक, Video
अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और ऋषभ पंत

Highlights:

कुलदीप यादव ने प्रिंस की गेंद पर सिंगल की बजाय चौका लगाया.

ऋषभ पंत और अक्षर पटेल ने कुलदीप का उड़ाया मजाक.

आईपीएल 2025 के चौथे मुकाबले में दिल्‍ली कैपिटल्‍स और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम आमने सामने हुई, जहां रोमांचक मैच में अक्षर पटेल की दिल्‍ली ने ऋषभ पंत की लखनऊ को एक विकेट से हरा दिया. पंत करीब 9 साल दिल्‍ली फ्रेंचाइज का हिस्‍सा रहे, मगर इस सीजन वह लखनऊ का प्रतिनिधित्‍व कर रहे हैं. अक्षर और पंत साथ में छह सीजन दिल्‍ली के लिए खेले, मगर इस सीजन दोनों एक दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरे, जहां पंत के लखनऊ में जाने के बाद दिल्‍ली की कमान संभाल रहे अक्षर बाजी जीतने में सफल रहे. 

लखनऊ ने दिल्‍ली को 210 रन का टार्गेट दिया  था, जिसे दिल्‍ली ने 19.3 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. आशुतोष शर्मा दिल्‍ली की जीत के हीरो रहे, जिन्‍होंने  लखनऊ के मुंह से जीत छीन ली. आशुतोष ने 31 गेंदों में नॉटआउट 66 रन बनाए.  दिल्‍ली ने एक समय अपने तीन विकेट सात रन के भीतर ही गंवा दिए थे. 65 रन पर दिल्‍ली की आधी पवेलियन लौट गई थी. इसके बाद आशुतोष ने पारी संभाली. पार्टनरशिप ना होने के कारण वह 
लोअर ऑर्डर के बल्‍लेबाजों से एक रन लेकर स्ट्राइक लेने के लिए तैयार थे. हालांकि 19वें ओवर में एक समय ऐसा आया, जब एक रन की तलाश में कुलदीप यादव ने प्रिंस यादव की शॉर्ट गेंद पर चौका लगा दिया. 

कुलदीप की बैटिंग स्किल्‍स का उड़ाया मजाक

हालांकि इसके कुछ गेंदों के बाद कुलदीप रन आउट हो गए, मगर इसके बाद आशुतोष ने मोहित के साथ दिल्‍ली को जीत दिला दी. मैच के बाद अक्षर, कुलदीप और पंत ने बैठकर मैच के बारे में काफी बातचीत की और इस दौरान दोनों कप्‍तानों ने स्पिनर कुलदीप का मजाक उड़ाया, जिसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है. 

पंत ने कहा- 

एक ही तो शॉट आता है. 

पंत की बात सुनकर अक्षर ने तुरंत कहा- 

मैं वहीं तो कह रहा हूं, एक‍ ही तो शॉट आता है.

इस मुकाबले में पंत जहां बल्ले और विकेटकीपिंग में फ्लॉप रहे, वहीं अक्षर ने किफायती गेंदबाजी की और 11 गेंदों पर 22 रन बनाकर दिल्ली को जीत की राह पर बनाए रखा. पंत छह गेंदों में जीरो पर आउट हो गए. वहीं दिल्‍ली के कुलदीप ने भी शानदार गेंदबाजी की और  दो विकेट लिए.

ये भी पढ़ें: 

महेंद्र सिंह धोनी ने IPL में इस्तेमाल होने वाले इम्पैक्ट प्लेयर पर तोड़ी चुप्पी, कहा - मैं नहीं चाहता था ये नियम लेकिन...

वनडे मैच में 22 साल के गेंदबाज का करिश्मा, 10 ओवर में सिर्फ 5 रन देकर लिए 4 विकेट लेकिन फिर उसकी टीम ने उसके साथ...

IPL 2025 सीजन के लिए फिट हुआ ये धाकड़ भारतीय गेंदबाज, BCCI से मिला ग्रीन सिग्नल, जानें किस टीम को मिली राहत ?