RR vs LSG Today Match Toss Update: आईपीएल 2025 के 36वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की टक्कर है. यह मैच जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में है. इसमें लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीता और पहले बैटिंग चुनी. उन्होंने प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया और आकाश दीप की जगह प्रिंस यादव को प्लेइंग इलेवन में लिया.
राजस्थान इस मुकाबले में संजू सैमसन के बिना खेल रही है जो बगल की मांसपेशियों में खिंचाव के चलते बाहर हैं. राजस्थान ने 14 साल के वैभव सूर्यवंशी को डेब्यू कराया है. वे आईपीएल खेलने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं. राजस्थान के लिए इस मैच में रियान पराग कप्तानी कर रहे हैं. वहीं शुभम दुबे भी यह मैच खेल रहे हैं.
IPL 2025 राजस्थान-लखनऊ दोनों परेशान
आईपीएल 2025 में राजस्थान और लखनऊ दोनों का खेल कमोबेश एक जैसा रहा है. पंत की कप्तानी वाली टीम ने सात मैच खेले हैं और चार जीते व तीन गंवाए है. वह आईपीएल अंक तालिका में अभी पांचवें स्थान पर है. वहीं राजस्थान को सात में से तीन ही जीत मिली है. वह आठवें नंबर पर है.
राजस्थान-लखनऊ का हेड टू हेड रिकॉर्ड
आईपीएल में अभी तक राजस्थान और लखनऊ के बीच पांच मुकाबले खेले गए हैं. इनमें से राजस्थान काफी आगे है और उसने चार मुकाबले जीते हैं. लखनऊ महज एक जीत सका है.
राजस्थान रॉयल्स प्लेइंग इलेवन
रियान पराग (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), नीतीश राणा, शुभम दुबे, शिमरोन हेटमायर, जोफ्रा आर्चर, संदीप शर्मा, वानिंदु हसारंगा, महीष तीक्षणा, तुषार देशपांडे.
इंपेक्ट प्लेयर्स लिस्ट- आयुष बडोनी, मयंक यादव, हिम्मत सिंह, शाहबाज अहमद, मैथ्यू ब्रेट्जके.
ये भी पढ़ें