IPL 2025 सीजन में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला धर्मशाला के मैदान में खेला जा रहा था. तभी भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते सीमा तनाव के चलते आठ मई की रात को मैच रोक कर इसे रद्द कर दिया गया. जबकि इसके बाद अगले दिन यानि नौ मई को आईपीएल 2025 सीजन एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया. अब आईपीएल स्थगित होने के बाद जहां सभी खिलाड़ी घर को रवाना हो रहे हैं. इस बीच इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भारत को आईपीएल लेकर इंग्लैंड आने का सुझाव दे डाला.
माइकल वॉन ने क्या लिखा ?
भारत में आईपीएल 2025 सीजन स्थगित होते ही माइकल वॉन ने अपने एक्स हैंडल पोस्ट पर लिखा,
मुझे आश्चर्य है कि क्या यूके में आईपीएल को समाप्त कराना संभव हो सकता है. हमारे पास सभी स्थान हैं और भारतीय खिलाड़ी टेस्ट सीरीज के लिए यहां रुक भी सकते हैं. ये सिर्फ मेरा एक विचार?
इंग्लैंड में क्यों चाहते हैं आईपीएल वॉन ?
दरअसल, आईपीएल 2025 सीजन का समाप्त तय शेड्यूल के अनुसार 25 मई को होना था. इसके बाद टेस्ट टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों को 20 जून से इंग्लैंड में शुरू होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भी जाना है. जिससे आईपीएल का बाकी सीजन अगर इंग्लैंड में होता है तो फिर खिलाड़ियों को इसके बाद ट्रेवल नहीं करना होगा और वह वहीं पर रहकर टेस्ट सीरीज के तैयारी कर सकते हैं. हालांकि माइकल वॉन ने सिर्फ अपना विचार व्यक्त किया है लेकिन ऐसा कुछ भी होता नजर नहीं आ रहा है.
आईपीएल 2025 सीजन के कितने मैच बाकी ?
आईपीएल 2025 सीजन की बात करें तो इसे अभी एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया है. इसके बाद भी अगर हालात अनुकूल नहीं हुए तो आईपीएल को किसी और देश में शिफ्ट किया जा सकता है या फिर इसे सितंबर माह में कराया जा सकता है. आईपीएल 2025 सीजन के अभी 16 मैच बाकी हैं और बीसीसीआई इसे जल्द से जल्द कराने को लेकर हर संभव प्रयास करना चाहेगी.
ये भी पढ़ें :-