IPL फाइनल तक कैसे पहुंचेगी सनराइजर्स हैदराबाद? कप्तान पैट कमिंस ने खिलाड़ियों से कहा - घर के बाहर...

IPL फाइनल तक कैसे पहुंचेगी सनराइजर्स  हैदराबाद? कप्तान पैट कमिंस ने खिलाड़ियों से कहा - घर के बाहर...
पैट कमिंस

Story Highlights:

हैदराबाद को मिली पांचवीं हार

हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस का दर्द आया बाहर

आईपीएल 2025 सीजन में मुंबई इंडियंस की टीम ने अपने घर में सनराइजर्स हैदराबाद को आसानी से चार विकेट से हराया. मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने गेंदबाज से एक विकेट झटका तो बल्लेबाजी में नौ गेंद में तूफानी अंदाज से 21 रन बनाए. जिससे मुंबई ने आसानी से 163 रन के चेज को हासिल किया. वहीं हार के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने अपनी टीम को लेकर एक बड़ा बयान दिया. 


पैट कमिंस ने क्या कहा ?


दरअसल, हैदराबाद की टीम घर से बाहर अभी तक सात मैचों में तीन मैच हार चुकी है. जबकि उसे अपने घर में ही दो जीत नसीब हुई है. मुंबई के मैदान मिलने वाली हार के बाद कमिंस ने अपनी टीम को सुनाते हुए कहा, 

मेरे हिसाब से ये एक मुश्किल विकेट था और 160 का स्कोर थोड़ा कम था. यहां पर गेंद रुक कर आ रही थी और हमने अच्छी तैयारी की थी. हमें विकेट की जरूरत थी मैं, इशान और हर्षल ने प्रयास किया. अगर हमें इस सीजन फाइनल तक जाना है तो हमें घर से बाहर मैच जीतना सीखना होगा. लेकिन दुर्भाग्य से अभी तक ये नहीं हुआ है.

प्लेऑफ में जाने के लिए हैदराबाद को क्या करना होगा ?

हैदराबाद की बात करें तो पिछले सीजन उसे आईपीएल के फाइनल मुकाबले में केकेआर के सामने हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद जारी सीजन भी हैदराबाद के लिए ख़ास नहीं जा रहा है. उनकी टीम आईपीएल 2025 के आधे सीजन में अभी तक सात में से दो मुकाबले ही जीत सकी है. जबकि उसके सात मैच बाकी है और उसे अगर प्लेऑफ के लिए मजबूत दावा पेश करना है तो बाकी के सात में से कम से कम छह मैच और जीतने होंगे. अन्यथा उनकी टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी. 

ये भी पढ़ें :- 

बड़ी खबर: चेन्नई सुपर किंग्स में शामिल हुआ बेबी एबी, इस खिलाड़ी के बाहर होने पर मिला मौका