IPL 2025 सीजन स्थगित होने से प्रति दिन BCCI को करोड़ों का घाटा, जानिए कितनी रकम का हो रहा नुकसान ?

IPL 2025 सीजन स्थगित होने से प्रति दिन BCCI को करोड़ों का घाटा, जानिए कितनी रकम का हो रहा नुकसान ?
धर्मशाला का मैदान

Story Highlights:

IPL 2025 सीजन स्थगित

एक सप्ताह बाद होगा आईपीएल पर फैसला

IPL 2025 सीजन का 58वां मैच आठ मई की रात को धर्मशाला के मैदान में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा था. तभी भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा तनाव के चलते ना सिर्फ मैच को रोक कर रद्द कर दिया गया. बल्कि इसके अलगे दिन आईपीएल 2025 सीजन को एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया है. ऐसे में आईपीएल का जारी सीजन स्थगित करने के चलते बीसीसीआई को प्रति दिन कितने करोड़ का घाटा हो रहा है. इसका आंकड़ा भी सामने आया है. 


बीसीसीआई को प्रति मैच कितने करोड़ का नुकसान 


IPL 2025 सीजन का आगाज 22 मार्च को हुआ और इसका फाइनल मुकाबला 25  मई को खेला जाना था. लेकिन आठ मई के बाद से आईपीएल के मैच नहीं हो सके हैं और एक सप्ताह के बाद ही इस सीजन को लेकर बीसीसीआई अंतिम फैसला लेगी. लेकिन जिस तरह के हालात अभी बने हुए हैं, उसके चलते बीसीसीआई भारतीय सेना व सरकार के साथ है और उनका नुकसान इतना मायने नहीं रखता है. इसके बावजूद बीसीसीआई को प्रति दिन और प्रति मैच के के हिसाब से तकरीबन 100 से 125 करोड़ का नुकसान हो रहा है. 

आईपीएल के अभी कितने मैच बाकी ?


बता दें कि आठ मई को पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच धर्मशाला के मैदान में आईपीएल 2025 सीजन का 58वां मुकाबला खेला जा रहा था. तभी पाकिस्तान और भारत की सीमा पर बढ़ते तनाव के चलते मैच को रोक दिया गया. जबकि अब टूर्नामेंट भी एक सप्ताह के लिए आगे बढ़ा दिया गया है. आईपीएल 2025 सीजन के अभी 17  मैच बाकी हैं और बीसीसीआई इसे जल्द से जल्द कराने को लेकर हर संभव प्रयास करना चाहेगी.

ये भी पढ़ें :- 

IPL 2025 में अभी तक किसने उड़ाए सबसे अधिक चौके-छक्के, टॉप-5 से बाहर कोहली, जानें कौन-कौन है शामिल ?