IPL 2025 के बचे हुए मैचों को लेकर आई सबसे बड़ी जानकारी, 4 वेन्यू पर होंगे मुकाबले, इन दो टीमों के मैच के साथ दोबारा शुरू होगा टूर्नामेंट

IPL 2025 के बचे हुए मैचों को लेकर आई सबसे बड़ी जानकारी, 4 वेन्यू पर होंगे मुकाबले, इन दो टीमों के मैच के साथ दोबारा शुरू होगा टूर्नामेंट
पंजाब के खिलाड़ियों संग हाथ मिलाते विराट कोहली

Story Highlights:

आईपीएल 2025 को फिर से 16 या 17 मई से शुरू किया जा सकता है

वहीं फाइनल कोलकाता या अहमदाबाद में खेला जा सकता है

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 सीजन को लेकर सबसे बड़ी जानकारी सामने आई है. स्पोर्ट्स तक को ऑफिशियल तौर पर सूत्रों ने जानदारी दी है और बताया है कि टूर्नामेंट की शुरुआत 16 या 17 मई से हो सकती है. वहीं पहला मैच इकाना के मैदान पर लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा. बीसीसीआई के टॉप सूत्रों ने बताया है कि बाकी का टूर्नामेंट 4 वेन्यू पर खेला जा सकता है. 

स्‍मृति मांधना ने ट्राई सीरीज के फाइनल में ठोका करियर का 11वां वनडे शतक, ऐसा करने वाली बनी दुनिया की तीसरी बल्‍लेबाज

16-17 मई से हो सकती है टूर्नामेंट की शुरुआत

इसके अलावा सूत्रों ने ये भी बताया है कि बोर्ड ने सभी स्टेक होल्डर्स को इसकी जानकारी दे दी है. वहीं टीमों के जितने भी खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ बाहर चले गए हैं उन्हें वापस बुलाने के आदेश दे दिए गए हैं. इसके अलावा लखनऊ की टीम को इकाना मैदान पर इक्ट्ठा होने के लिए कह दिया गया है. 

कहा ये भी जा रहा है कि क्वालीफायर 1 और एलिमिनेटर का मुकाबला हैदराबाद में खेला जाएगा. इसके अलावा कोलकाता में क्वालीफायर 2 और 30 मई या 1 जून को फाइनल खेला जा सकता है. अगर मौसम ठीक नहीं रहा तो इस मुकाबले को अहमदाबाद में शिफ्ट किया जा सकता है. बीसीसीआई जल्द ही पूरे शेड्यूल का ऐलान कर सकती है.

बता दें कि जैसे ही बीसीसीआई ने आईपीएल को सस्पेंड किया, ज्यादातर विदेशी खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ ने भारत छोड़ दिया. ऐसे में अब फ्रेंचाइज इन खिलाड़ियों को वापस बुलाने के लिए सारा इंतजाम कर रही है. अब सिर्फ 12 मैच बचे हैं. ऐसे में बोर्ड को इसे पूरा करने में दो हफ्ते का समय लग सकता है. इसके अलावा प्लेऑफ्स और फाइनल को पूरा करने में 6 दिन का समय लग सकात है. रिपोर्ट में ये भी कहा जा रहा था कि डबल हेडर को बढ़ाया जा सकता है. बता दें कि दिल्ली और पंजाब के बीच धर्मशाला में खेला जा रहा मुकाबला बीच में रोक दिया गया था. ये मैच सिक्योरिटी कारणों के चलते रोका गया था और फ्लडलाइट्स को बंद कर दिया गया था. 

IPL 2025 के शेड्यूल और वेन्यू पर बड़ी अपडेट, इन शहरों में 15 दिन में बकाया मैच कराने की तैयारी, 25 मई नहीं इस तारीख को होगा फाइनल!