IPL 2025 में अनसोल्‍ड रहे खिलाड़ी ने पाकिस्‍तान सुपर लीग का नाम लेकर आईपीएल को घेरा, ECB पर दागे सवाल, कहा- BCCI और PCB के रिश्‍ते ...

IPL 2025 में अनसोल्‍ड रहे खिलाड़ी ने पाकिस्‍तान सुपर लीग का नाम लेकर आईपीएल को घेरा, ECB पर दागे सवाल, कहा- BCCI और PCB के रिश्‍ते ...
जेम्‍स विंस

Story Highlights:

जेम्‍स विंस ने ECB की एनओसी पॉलिसी पर उठाए सवाल.

पाकिस्‍तान सुपर लीग खेलने के लिए विंस ने छोड़ा था घरेलू क्रिकेट.

अब पीएसएल का नाम लेकर आईपीएल को घेरा.

आईपीएल 2025 में अनसोल्‍ड रहे इंग्लिश बल्‍लेबाज जेम्‍स विंस ने पाकिस्‍तान सुपर लीग का नाम लेकर आईपीएल को घेरा है. विंस ने इंग्‍लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) पर सवाल भी दागे. पीएसएल के लिए बीते दिनों फर्स्‍ट क्‍लास क्रिकेट छोड़ने वाले विंस ने ECB की एनओसी पॉलिसी पर सवाल खड़े किए हैं. उनका मनाना है कि इंग्‍लैंड अपनी एनओसी पॉलिसी में आईपीएल को पीएसएल पर तवज्‍जों दे रहा है. उनका कहना है कि इंग्‍लैंड बोर्ड की एनओसी पॉलिसी सही नहीं है और उनके अलावा कई खिलाड़ी इस पॉलिसी को समझने में नाकाम रहे. क्रिकइंफो के अनुसार विंस ने कहा- 

हमारे घरेलू सीजन के दौरान प्‍लेयर्स के पास व्‍हाइट बॉल खेलकर अच्छा पैसा कमाने के ज्‍यादा से ज्‍यादा मौके हैं. आप रेड बॉल क्रिकेट खेलकर रकम के मामले में जो कुछ खो रहे हैं  खासतौर अपने करियर के आखिरी पड़ाव में, जब इन संख्याओं में बड़ा अंतर होता है तो मुझे यकीन है कि अधिक से अधिक खिलाड़ी उसी रास्ते पर चलेंगे.

ये भी पढ़ें-

टीम इंडिया के खिलाफ पहले टी20 मैच के लिए इंग्‍लैंड की प्‍लेइंग इलेवन का ऐलान, तेज गेंदबाज की सात महीने बाद वापसी

मोहम्‍मद शमी ने टीम इंडिया में वापसी के लिए छोड़ी बिरयानी, दिन में एक बार खाना खाया, बंगाल के कोच का खुलासा