पंजाब किंग्स के नए हेड कोच रिकी पोंटिंग ने इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के शुरू होने से पहले अपनी टीम को लेकर बहु बड़ा दावा पेश किया. साल 2008 से लेकर अभी तक पंजाब की टीम आईपीएल खिताब पर कब्जा नहीं जमा सकी है. ऐसे में रिकी पोंटिंग को आगामी सीजन के लिए हेड कोच बनाया गया तो उन्होंने आईपीएल इतिहास में अभी तक की सबसे बेस्ट पंजाब किंग्स टीम सबके सामने लाने का दावा ठोका.
रिकी पोंटिंग का दावा
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान और पंजाब किंग्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग ने मेटा क्रिएटर्स से बातचीत में कहा,
इस टीम का एक लक्ष्य आईपीएल जीतना है. धर्मशाला में आयोजित कैम्प में शामिल होने के पहले दिन ही मैंने खिलाड़ियों से कहा था कि हम पंजाब किंग्स की सबसे बेहतरीन टीम बनाने जा रहे हैं. हम इसी सफर पर हैं और ये रातों-रात नहीं होता. आपको इसे बनाना होता है.
रिकी पोंटिंग ने आगे टीम प्लान को लेकर कहा,
जीतना ही हमारा रियल दृष्टिकोण है. अगर हम खेलने के लिए आते हैं तो विरोधी टीम खेलने के लिए आती है. अगर वे हमें हराना चाहते हैं, तो ऐसा लगता है कि वे हमसे कुछ छीन रहे हैं और मैं किसी को भी मुझसे या मेरी टीम से कुछ छीनने नहीं देना चाहता.
पोंटिंग ने आगे कहा,
प्रियांश आर्य मुझे लगता है कि टूर्नामेंट में आगे बढ़ने के लिए हमारे लिए एक बहुत ही खास संभावित सलामी बल्लेबाज है. हम अपने विदेशी मेकअप के साथ किस तरह से आगे बढ़ते हैं सब कुछ इस बात पर निर्भर करता है और ये बहुत ही रोमांचक है. सूर्यांश शेज भी ऐसे खिलाड़ी हैं जो अब तक हमारे प्रशिक्षण में बहुत प्रभावशाली रहे हैं.
आईपीएल 2025 सीजन की बात करें तो पंजाब किंग्स अपना अभियान 25 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात के सामने मुकाबले से शुरुआत करेगी. जबकि इसके बाद लखनऊ के खिलाफ और फिर न्यू पीसीए स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के सामने खेलने उतरेगी.