इंडियन प्रीमियर लीग के 2025 सीजन से पहली ही महेंद्र सिंह धोनी को लेकर चर्चाओं का दौर जारी है. 43 साल की उम्र में धोनी आईपीएल खेलने जब मैदान में उतरेंगे तो सभी फैंस की निगाहें उन पर होंगी. धोनी एक बार फिर से सीएसके के लिए तूफानी बैटिंग और लंबे-लंबे छक्कों से फैंस का दिल जीतना चाहेंगे. इस कड़ी में आईपीएल ने धोनी के बड़े-बड़े शॉट्स का एक वीडियो जारी किया है, जो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.
धोनी ने लगाए धमाकेदार शॉट्स
आईपीएल के 2025 सीजन का आगाज 22 मार्च से हो रहा है और महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई अपना पहला मुकाबला 23 मार्च को मुंबई इंडियंस के सामने खेलने उतरेगी. इससे पहले धोनी ने नेट्स में जमकर पसीना बहाया और कई लंबे-लंबे शॉट्स लगाए. जिनके पीछे खड़े होकर रवींद्र जडेजा देखते रह गए. धोनी के धमाकेदार शॉट्स का यही वीडियो आईपीएल ने जारी किया है. जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और उनके मैदान में आने का बेसब्री से इंतजार जारी है.
5 हजार से अधिक रन बना चुके हैं धोनी
महेंद्र सिंह धोनी की बात करें तो साल 2020 में उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. धोनी ने भारत को अपनी कप्तानी में तीन-तीन आईसीसी ट्रॉफी जिताई.इसके अलावा चेन्नई को वह पांच बार आईपीएल भी जिता चुके हैं. 43 साल के हो चुके धोनी का ये आखिरी आईपीएल सीजन भी हो सकता है. लेकिन इसको लेकर सिर्फ यास ही लगाए जा सकते हैं. धोनी अभी तक आईपीएल के 264 मैचों में 5243 रन बना चुके हैं.
ये भी पढ़ें :-