IPL में भारत-पाकिस्तान जैसी किन दो टीमों के बीच होती है जंग, हरभजन सिंह ने धोनी की CSK का नाम लेकर दिया विस्फोटक जवाब

IPL में भारत-पाकिस्तान जैसी किन दो टीमों के बीच होती है जंग, हरभजन सिंह ने धोनी की CSK का नाम लेकर दिया विस्फोटक जवाब
हरभजन सिंह

Story Highlights:

आईपीएल में भारत-पाकिस्तान की तरह मुकाबला

चेन्नई और मुंबई को हरभजन सिंह ने चुना

भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट के मैदान की जंग पूरी दुनिया में फेमस है. आईसीसी टूर्नामेंट के दौरान जब भी इन दोनों देशों के बीच महामुकाबला होता है तो सभी फैंस की नजरें इस मैच में होती है और रिकॉर्ड तोड़ व्यूवरशिप होती है. ठीक इसी तरह आईपीएल के मैदान में भी दो टीमों के बीच तगड़ी राइवलरी देखने को मिलती है. जिसमें भारत के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने महेंद्र सिंह धोनी वाली चेन्नई सुपर किंग्स और रोहित शर्मा वाली मुंबई इंडियंस को चुना. हरभजन का मानना है कि आईपीएल में चेन्नई और मुंबई के बीच मुकाबला भारत-पाकिस्तान मैच से कम नहीं होता है. 


हरभजन सिंह ने क्या कहा ?

चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस टीम का अपना फैन बेस है. इन दोनों टीमों के बीच जब भी मुकाबला होता है तो स्टेडियम खचाखच भरा रहता है. हरभजन सिंह ने सीएसके और मुंबई के बीच मैच को लेकर मीडिया से बातचीत में कहा, 

मेरे ख्याल से CSK vs MI का मुकाबला IPL में इंडिया और पाकिस्तान की तरह है. इनके फैंस इनका दिल खोलकर समर्थन करते हैं. दोनों टीमों के लिए कई बड़े खिलाड़ी खेल चुके हैं और CSK IPL की टॉप टीमों में से एक है और अगर आप उन्हें हरा देते हैं तो आपकी टीम सुर्खियों में आ जाती है. यही बात मुंबई इंडियंस पर भी लागू होती है. हाई प्रेशर, हाई वोल्टेज गेम और मस्ती से भरपूर फ्रेंचाइज है. 


चेन्नई और मुंबई के बीच कब होगा मुकाबला ?


वहीं चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस की बात करें तो दोनों टीमों के बीच आईपीएल इतिहास में अभी तक 37 मुकाबले खेले जा चुके हैं. जिसमें 17 बार चेन्नई ने तो 20 बार मुंबई इंडियंस ने जीत दर्ज की है. जबकि दोनों फ्रेंचाइज टीमें पांच-पांच बार आईपीएल खिताब पर कब्जा जमा चुकी हैं. ये दोनों फ्रेंचाइज ही आईपीएल में अभी तक की सबसे सफल टीमें रही हैं. इस सीजन चेन्नई और मुंबई के बीच मुकाबला 23 मार्च रविवार को खेला जाएगा. 

ये भी पढ़ें :- 

धोनी होटल के कमरे से क्यों नहीं निकलते हैं बाहर ? CSK के खिलाड़ी ने खोला बड़ा राज, कहा - उनके रूम में हमेशा...

'IPL में स्पिनर्स तेज गेंदबाजों की तरह बॉलिंग करते हैं', हरभजन सिंह ने स्पिनरों को लताड़ा, कहा - माफ करना अगर विकेट...