IPL 2026 Mini Auction: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपनी चैंपियन टीम के ज्यादातर खिलाड़ियों को बरकरार रखा है. 16.40 करोड़ के पर्स के साथ टीम नीलामी में उतरी और इस डिफ़ेंडिंग चैंपियन ने सबसे पहले तो नीलामी में वेंकटेश अय्यर पर पैसे बरसाये और उनको सात करोड़ की करम से शामिल किया. इसके बाद दो करोड़ की रकम देकर तेज गेंदबाज जैकब डफ़ी को शामिल किया. अय्यर के इर्द-गिर्द ही आरसीबी की नीलामी रही और अंत में अनकैप्ड खिलाड़ी मंगेश यादव को भी आरसीबी ने 5.20 करोड़ की रकम देकर शामिल कर लिया.
रिटेन किए गए खिलाड़ी (Retained Players):
विराट कोहली, फिल साल्ट, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार, टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, रोमारियो शेफर्ड, जितेश शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जोश हेज़लवुड, सुयश शर्मा, अभिनंदन सिंह, जैकब बेथेल, नुवान तुषारा, रसिक डार, स्वप्निल सिंह.
भरने के लिए कुल स्लॉट: 0
विदेशी खिलाड़ियों के लिए स्लॉट: 0
कैमरन ग्रीन को 25.20 करोड़ रुपये की बोली के बाद भी 18 करोड़ रुपये ही क्यों मिलें
साल 2025 में कैसा था प्रदर्शन?
साल 2025 के IPL में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का प्रदर्शन शानदार और ऐतिहासिक रहा. 18 साल के लंबे इंतजार के बाद टीम ने पहली बार IPL ट्रॉफी जीती. रजत पाटीदार की कप्तानी में RCB ने लीग स्टेज में दूसरा स्थान हासिल किया. उन्होंने 14 मैचों में सिर्फ 4 हार झेली और सभी बाहरी मैच जीते. IPL इतिहास में पहली बार किसी टीम ने ऐसा किया. प्लेऑफ में क्वालीफायर 1 में पंजाब किंग्स को हराया और फाइनल में भी PBKS को ही 6 रनों से मात देकर चैंपियन बने. फाइनल अहमदाबाद में खेला गया, जहां RCB ने पहले बैटिंग करके 190/9 बनाए और PBKS को 184/7 पर रोक दिया. विराट कोहली ने पूरे सीजन में कमाल किया, 600+ रन बनाए. जोश हेजलवुड, भुवनेश्वर कुमार और क्रुणाल पंड्या की गेंदबाजी ने टीम को बैलेंस दिया. फैंस के लिए ये सीजन सपना सच होने जैसा था.

